अमरावतीमहाराष्ट्र

कई दिन से लापता युवक का शव खेत के कुएं में मिला

वरुड थाना क्षेत्र की घटना, नागरिकों में तरह-तरह की चर्चा

वरुड/दि.19– पिछले कई दिनों से घर से लापता 30 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया. यह घटना वरुड़ से मुलताई मार्ग पर खंडेलवाल के खेत में घटी और इस बात पर शहर में चर्चा चल रही है कि, युवक आत्महत्या की अथवा उसकी हत्या की गई. मृतक का नाम वरुड निवासी प्रतीक शिंगरवारे (30) है.
जानकारी के मुताबिक प्रतीक अपनी पत्नी, एक बेटी, एक बेटे और माता-पिता के साथ वरुड शहर के खड़कपेठ में रहता था. कुछ दिन पहले शाम को प्रतीक घर से बिना कुछ बताए चला गया था. उसके बाद वह फिर कभी वापस नहीं लौटा. हर जगह तलाश करने के बाद भी प्रतीक का कहीं पता नहीं चला, तो उसके माता-पिता ने वरुड़ पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. वरुड़ पुलिस जब प्रतीक की तलाश कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि 18 अप्रैल को वरुड़-मुलताई मार्ग पर खंडेलवाल के खेत में सड़ी-गली लाश मिली है. इसके बाद वरुड़ के थानेदार अर्जुन ठोसरे तत्काल अपने दल के साथ खेत पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए वरुड़ उपजिला अस्पताल भेज दिया. जब पुलिस ने शव प्रतीक के माता-पिता को दिखाया तो उन्होंने बताया कि यह प्रतीक का ही शव है. चूंकि प्रतीक का शव बुरी तरह सड़ चुका था, इसलिए पुलिस को संदेह है कि वह कई दिन पहले कुएं में गिरा होगा. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि, प्रतीक की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक घटना दर्ज की है. मामले की जांच ुपुलिस आगे कर रही है.

Back to top button