अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दर्यापुर भीमनगर में मिला युवक का शव

हत्या अथवा आत्महत्या ? तरह-तरह की नागरिकों में चर्चा

* पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर शुरू की जांच                                                                                                      दर्यापुर/दि 12 – दर्यापुर शहर के भीमनगर परिसर में पुरानी नगरपालिका के बुटी चौक के पुल के नीचे एक पेड पर 18 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ दिखाई दिया. इस घटना को लेकर गांव में तरह – तरह की चर्चा व्याप्त है. युवक की हत्या की गई या फिर उसने आत्महत्या की? यह अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस घटना को लेकर दर्यापुर में खलबली मच गई है.मृतक युवक की शिनाख्य रोशन शिवरकर के रुप में हुई है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक भीमनगर के पुरानी नगरपालिका के बुटी चौक के पास पुल के निचे एक पेड पर 18 वर्षीय युवक का शव आज सुबह 11 बजे के दौरान संदेहास्पद अवस्था में फांसी पर लटका हुआ नागरिाकें को दिखाई दिया. यह जानकारी दर्यापुर शहर में हवा की तरह फैल गई और घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा. युवक के शव को पेड से निचे उतारा गया. मृतक की शिनाख्त भीमनगर निवासी रोशन शिवरकर के रुप में की गई. मृतक युवक घर से लापता था. इस कारण ुसकी शुक्रवार से परिजनो द्वारा तलाश की जा रही थी. लेकिन उसका कही पता नहीं चला. आज सुबह उसका शव बरामद होने से खलबली मच गई है. मृतक के चेहरे पर सफेद रुमाल बंधा हुआ था. दर्यापुर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचा दिया है. अभी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल पाई है. इस कारम रोशन ने आत्महत्या की अथवा उसके साथ कोई अनहोनी हुई, इस बाबत पता नहीं चला पाया है. फिलहाल आकस्मिक घटना दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है. इस घटना से भीमनगर परिसर में हडकंप मच गया है.

Back to top button