अमरावतीमुख्य समाचार

नागझरी नाले में बहे युवक की मिली लाश

रेस्क्यू टीम ने 12 घंटे की मेहनत के बाद ढुंढ निकाला

अमरावती/ दि. 3- नांदगांव खंडेश्वर तहसील के अजनी तालाब में मिलने वाले नागझरी नाले में कल शुक्रवार की शाम के वक्त एक 32 वर्षीय युवक बह गया. इसकी सूचना मिलते ही जिला आपत्ति व्यवस्थापन विभाग का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा. रातभर युवक की तलाश करने के बाद आज सुबह 7.45 बजे अजनी गांव के जितेंद्र सुधाकर आडे नामक युवक की लाश खोजकर निकाली.
कल रात के वक्त जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के अजनी तालाब को जुडने वाले नागझरी नाले में एक 32 वर्षीय युवक बह गया है. इसपर जिलाधिकारी पवनीत कौर, राज्य आरक्षित पुलिस बल के समादेशक पंकज डहाने के आदेश पर इसी तरह निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल, जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, पुलिस निरीक्षक मारोती नेवारे के मार्गदर्शन में खोज व बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. रेस्क्यू दल के गोताखोरों ने हुक के सहारे खोजना शुरु किया. तब गहरे पानी में जितेंद्र की लाश हाथ लगी. 15 मिनट में रेस्क्यू दल ने लाश बाहर निकाली. इस समय लोगों की काफी भीड इकट्ठा हो गई थी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. खोज अभियान के दौरान मंडल अधिकारी व पुलिस प्रशासन का सहयोग मिला. रेस्क्यू ऑपरेशन में रेस्क्यू दल के गजानन वाडेकर, उदय मोरे, आकाश निमकर, महेश मांदले, अजय आसोले, प्रफुल्ल भुसारी, दिपक चिल्लोरकर, सूरज लोणारे, योगेश ठाकरे, चालक गजानन मुंदे आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button