अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

करजगांव खेत परिसर में मिला युवक का शव

करजगांव/दि. 5 – करजगांव से पास स्थित एक खेत के कुएं में बीती शाम एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसकी शिनाख्त मंगेश रामलाल उईके (30, रामनगर, करजगांव) के तौर पर हुई है. पता चला है कि, मंगेश उईके मानसिक रोगी था, जो 28 फरवरी को अपने घर से निकल गया था. इसके बाद से उसके परिजनों एवं रिश्तेदारों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी. परंतु उसका कहीं पर कोई अता-पता नहीं चला. जिसके बाद 3 मार्च को गांव के पास स्थित खेत के कुएं में एक युवक का शव रहने की जानकारी सामने आई. जिसकी सूचना मिलते ही शिरजगांव कसबा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया और अगले दिन सुबह शव को कुएं से बाहर निकाला गया. जिसकी शिनाख्त मंगेश उईके के तौर पर की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.

Back to top button