अमरावतीमहाराष्ट्र

बांध में डूबे युवक का शव मिला

चांदूरबाजार/दि.12 – तहसील के विश्रोली के पूर्णा प्रकल्प के जलाशय में डूबे युवक का शव बरामद करने में रेस्क्यू दल को सफलता मिली है.
बता दें कि, शिरजगांव बंड गांव के शिवाजी नगर निवासी मनीष उर्फ शंकर माकोडे (33) नामक युवक मंगलवार को दोपहर 1 बजे के दौरान पूर्णा बांध पर गया था, तब बांध में डूबने के बाद राजस्व व पुलिस प्रशासन ने खोज अभियान शुरु किया. अमरावती से आये इस खोज दल ने शाम को शंकर माकोडे का शव बांध से बाहर निकाला. शंकर मंगलवार को दोपहर 1 बजे के दौरान पूर्णा प्रकल्प के पास घुमने गया था. वहां चांदूर बाजार के कुछ युवक मिले थे. शंकर से इन युवकों ने जब पूछा, तो उसने पानी पीने जाता रहने की जानकारी दी. पश्चात शंकर ने नहाने के लिए अपने कपडे निकाले और पानी में उतरकर आगे जाने लगा. जहां से सिंचन के लिए पानी छोडा जाता है, शंकर वहां पहुंच गया. काफी समय तक बाहर न आने से इन युवकों ने इसकी जानकारी प्रकल्प के कर्मचारियों को दी. पश्चात ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस को इस बाबत सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही थानेदार उल्हास राठोड अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. उनके द्वारा राजस्व प्रशासन और नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड, मंडल अधिकारी संतकुमार चव्हाण पटवारी को देने के बाद वे भी घटनास्थल आ पहुंचे. राजस्व प्रशासन ने शंकर का शव खोजने के लिए अमरावती से रेस्क्यू दल बुलाया. देर शाम इस दल ने शव को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की. ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button