कॉटन मार्केट में मिला अज्ञान व्यक्ति का शव
कोतवाली पुलिस ने शिनाख्त के लिए की सहयोग की अपील

अमरावती /दि.24– कोतवाली थाना क्षेत्र के अग्रवाल एग्रो. एजेंसिज दुकान के सामने कॉटन मार्केट परिसर में बुधवार 23 अप्रैल की शाम एक 55 से 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के लिए पुलिस ने नागरिकों से सहयोग का अनुरोध किया है.
कोतवाली पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि, कॉटन मार्केट परिसर में बुधवार 23 अप्रैल की शाम 6.15 बजे 55 से 60 वर्ष की आयु के व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था में बरामद हुआ. मृतक 5.6 फुट है. उसने गुलाबी रंग का शर्ट पहना हुआ है. गले में सफेद रंग का दुपट्टा, कमर में काले रंग की अंडरवियर है. उसके सिर के बाल काले और सफेद और दाढी भी काली सफेद है. कमर में लाल रंग का धागा बंधा हुआ है. सावले रंग के इस मृत व्यक्ति की शिनाख्त के लिए नागरिकों से सहयोग करने का आवाहन कोतवाली के जमादार राजू नागे ने किया है. नागरिकों को मृतक व्यक्ति का पता चलने पर 0721-2672001 अथवा 7507280119 से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है. घटनास्थल का पंचनामा कर पुलिस ने शव जिला अस्पताल के शवागार में रखा है.