अमरावतीमहाराष्ट्र

अंजनगांव बारी के कुएं में मिला अज्ञात का शव

अमरावती /दि.18– अंजनगांव बारी के शेख जमील शेख गफ्फुर के खेत के कुएं में अज्ञात व्यक्ति की सडी-गली लाश बरामद होने से खलबली मच गई है. इस घटना की जानकारी बडनेरा पुलिस को मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल पहुंच गया और शव कुएं से बाहर निकालकर उसे जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. यह घटना सोमवार की शाम उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक अंजनगांव बारी निवासी शेख जमील का गांव के बाहर खेत है. सोमवार की शाम वह खेत में गया था. तब अचानक उसने खेत के कुएं में देखा, तब अज्ञात व्यक्ति की सडी-गली लाश कुएं में दिखाई दी. तत्काल उसने यह जानकारी बडनेरा पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा और शव को बाहर निकाला. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button