
* पुलिस ने शुरु की सघन जांच
चांदूर बाजार/दि.17-तहसील के बेलोरा के ऑटो रिक्शा चालक का शव गांव ृसे 13 किमी दूर हैदतपुर-पिंपलखुटा मार्ग पर सोमवार सबेरे मिलने से खलबली मची. इस बारे में पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज कर जांच शुरु की है. उसका नाम रवि शामराव गोलेकर (40) है. बेलोरा में ऑटो रिक्शा चलाने वाले रवि की मृत्यु हादसा है या हत्या, इस बारे में थानेदार सूरज बोंडे के मार्गदर्शन में जांच चलने की बात पुलिस कह रही है.
* रातभर से लापता
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, रवि गोलेकर रविवार रात से लापता था. उसने रात करीब 10 बजे ऑटो रिक्शा लिया और किसी को कुछ बताए बगैर घर से निकल गया. देर रात तक न लौटने पर गोलेकर परिवार ने उसकी खोजबीन आरंभ की. उसकी लाश सोमवार सुबह परतवाडा रोड के पिंपलखुटा दौरान मिली.
* थानेदार पहुंचे मौकेपर
खबर लगते ही चांदूर बाजार के थानेदार सूरज बोंडे मौकेपर पहुंचे. जमादार विनोद इंगोले, राहुल चौखंडे और सुनीत चव्हाण ने पंचनामा किया. मृतदेह पीएम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. रवि गोलेकर की मौत से बेलोरा में खलबली मची है. पुलिस जांच में जुटी है. रवि को देर रात किसकी फोन कॉल आई और गांव से 13 किमी दूर उसकी मृत्यु का क्या कारण रहा? यह सब पुलिस तहकीकात कर रही है.
* सफेद टॉवेल किया जब्त
पुलिस ने घटनास्थल से रवि गोलेकर का भगवा रंग का टॉवेल, मोबाइल हैंडसेट जब्त किया. वहीं एक सफेद टॉवेल भी पुलिस को मिला है. यह किसका है, इसका पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है. रवि अपने पीछे मां, पत्नी और दो बच्चों को बिलखता छोड गया है. जहां रवि की लाश मिली वहां प्लास्टिक स्प्रिंकलर पाइप का टुकडा मिला है. वहां से थोडी दूरी पर ऑटोरिक्शा खडा था. जिससे रवि की हत्या की आशंका भी बतायी जा रही है.