बेंबला नदी में बहे व्यक्ति का तीसरे दिन मिला शव
पोले के दिन बैलों को नहलाने गया था नदी पर
अमरावती/दि.5- समिपस्थ नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत फुबगांव में पोले वाले दिन बैलों को नहलाने के लिए बेंबला नदी में उतरा 40 वर्षीय व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया था. जिसका शव तीन दिन बाद बरामद हुआ है. इस घटना के चलते फुबगांव में पोले के पर्व पर शोक की छाया रही.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फुबगांव निवासी युवराज वसंत पांडे नामक व्यक्ति विगत सोमवार 2 सितंबर को पोले वाले दिन अपने बैलों को नहलाने-धुलाने के लिए बेंबला नदी पर लेकर पहुंचा था. जहां पांव फिसल जाने के चलते वह पानी के तेज बहाव में बह गया. इस समय नदी किनारे अपने जानवरों को नहला रहे अन्य लोगों के ध्यान में यह बात आते हुए उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी गांव के पुलिस पाटिल संजय जुनघरे को दी. जिसके जरिए सूचना मिलते ही पुलिस सहित जिला आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष के पथक मौके पर पहुंचे और नदी में बहे युवराज पांडे की खोजबीन करनी शुरु की गई. परंतु दो दिनों तक युवराज पांडे का कही कोई अता पता नहीं चला और कल तीसरे दिन फुबगांव से कुछ दूरी पर युवराज पांडे का शव नदी किनारे रहने वाली झाडियों में अटका हुआ बरामद हुआ.