घर में ही बरामद हुआ पुलिस जवान का शव

अमरावती/दि.13 शहर के तपोवन परिसर के लोधीराज नगर में रहने वाले पुलिस हेडकांस्टेबल का घर में ही शव बरामद हुआ. उसकी मृत्यु दिल का दौरा पडने से हुई रहने का प्राथमिक अनुमान दर्शाया गया है. यह घटना रविवार 11 मई को घटित हुई. मृतक जवान का नाम सुजित सोनाजी वानखडे (40) है.
सुजित वानखडे ग्रामीण पुलिस दल के मोटर परिवहन विभाग में है और धारणी में कार्यरत था. उसका परिवार पिछले तीन से चार दिनो ंसे बाहरगांव था. इस कारण रविवार को दोपहर में वह घर में अकेला ही था. सुजित वानखडे घर पर अकेला रहने से पडोस में रहने वाले उसके दोस्त ने उसे खाना खने के लिए आवाज दिया. लेकिन प्रतिसाद न मिलने से वह दोस्त उसके घर पर गया. तब सुजित घर में बेहोशी की अवस्था में पडा दिखाई दिया. उसने तत्काल पुलिस को जानकारी देकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. दिल का दौरा पडने से उसकी मृत्यु होने का प्राथमिक अनुमान डॉक्टरों ने दर्शाया है. यह जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ के एएसआई अनिल तायवाडे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button