भुलेश्वरी नदी में बहे युवक का शव तीसरे दिन मिला
दर्यापुर/दि.26– समिपस्थ लेहगांव रेल्वे में रहने वाला राहुल रमेश निताले (33) नामक युवक विगत शुक्रवार को भुलेश्वरी नदी में बह गया था. जिसके शव आखिरकार तीसरे दिन रविवार की दोपहर डेढ बजे के आसपास खोज व बचाव पथक ने बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक राहुल निताले विगत शुक्रवार को खेत परिसर में अपने जानवरों को चराई हेतु लेकर गया था और शाम के समय घर लौटते वक्त पांव फिसल जाने के चलते भुलेश्वरी नदी में गिरकर बह गया. दर्यापुर के तहसीलदार डॉ. रवींद्र कानडजे के जरिए इस बात की सूचना मिलते ही जिलाधीश सौरभ कटियार एवं एसआरपीएफ कमांडट राकेश कलासागर के आदेश पर जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में खोज व बचाव पथक शनिवार की दोपहर लेहगांव पहुंचा. जिसके बाद राहुल निताले की खोजबीन करनी शुरु की गई. इस समय लगातार हो रही बारिश के चलते नदी में पानी का बहाव काफी तेज था. बावजूद इसके तलाठी योगेश डोले व कोतवाल अमोल नवलकार की देखरेख के तहत शनिवार को भुलेश्वरी नदी में करीब 8 किमी तक राहुल निताले को खोजा गया. लेकिन उसका कही कोई पता नहीं चला, ऐसे में रविवार की सुबह से एक बार फिर खोज अभियान शुरु किया गया. जिसके चलते रविवार की दोपहर भुलेश्वरी नदी से राहुल का शव बरामद हुआ. जिसके बाद मौके पर ही राहुल निताले के शव का पास्टमार्टम करते हुए पंचनामे की कार्रवाई पूरी की गई. इस बचाव पथक ने दीपक पाल, देवानंद भुजाडे, विशाल निमकर, आकाश निमकर, अर्जुन सुंदरडे, राजेंद्र शहाकार, महेश मांदाले, दीपक चिल्लोरकर, शरद भांदरगे व अतुल कपले का समावेश था. वहीं तहसीलदार डॉ. रवींद्र कानडजे, नायब तहसीलदार प्रवीण जमधाडे, बीडीओ चंदू ढवक, तहसील कृषि अधिकारी किसन हुड, पंस कृषि अधिकारी सुरेश रामागाडे, ग्रामसेवक अरुण रायबोले, तलाठी योगेश डोले व कोतवाल, अमोल नवलकार ने निताले परिवार के सदस्यों से भेंट करते हुए उन्हें सांत्वना दी.