अमरावतीमहाराष्ट्र

अप्पर वर्धा में बहे युवक का शव मिला

मोर्शी/दि.27– विगत रविवार को अप्पर वर्धा बांध के सामने स्थित पुलिया पर खडा नितिन शेषराव मडावी (27) नामक युवक संतुलन बिगड जाने के चलते नीचे गिर गया था. जिसका शव 24 घंटे बाद कल 26 अगस्त को दोपहर साढे 4 बजे के आसपास अप्पर वर्धा बांध के पुल के नीचे से ही बरामद हुआ.
बता दें कि, पुल के उपर से वर्धा नदी के तेज बहाव में गिरे युवक की खोजबीन करने हेतु मोर्शी पुलिस ने जिला खोज व बचाव पथक को बुलाया था. जिसके बाद उस पथक ने आष्टी तहसील के खंबीत, बेलोरा व अंतोरा तक वर्धा नदी के जलपात्र में नितिन मडावी की खोजबीन करनी शुरु की थी. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं नितिन जिस स्थान पर पुलिया से नीचे वर्धा नदी में गिरा था, उसी स्थान पर पुलिया के नीचे दरार में नितिन का शव फंसा हुआ बरामद हुआ. जिसके बाद मोर्शी के तहसीलदार राहुल पाटिल की देखरेख के तहत मोर्शी की प्रभारी थानेदार पुष्पलता वाघ, हेड कांस्टेबल श्यामसिंह चुंगडा, नीलेश देशमुख व योगेश सांभारे ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए नितिन के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भिजवाया. मृतक युवक के परिवार में बुजूर्ग माता-पिता है. तथा उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है, ऐसी जानकारी सामने आई है.
इस युवक के शव की खोजबीन हेतु जिलाधीश सौरभ कटियार एवं एसआरपीएफ कमाडेंट राकेश कलासागर के आदेश पर निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर व जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में अभियान चलाया गया. इस अभियान पथक में दीपक पाल, देवानंद भुजाडे, विशाल निमकर, अर्जून सुंदरडे, राजेंद्र शाहाकार, महेश मांदाले, दीपक चिल्लोरकर, शरद भांदरगे व अतुल कपले इन कर्मचारियों सहित आपदा मित्र राजू कुरवाडे, रियांशू तायवाडे, विवेक सावरकर, नकुल नवले व सागर तायडे का समावेश था.

Back to top button