अमरावतीविदर्भ

तिवसा के खाली कमरे में मिली लाश

तिवसा/दि.७ – अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर तिवसा पंचायत के सामने स्थित एक खाली कमरे में एक ४८ वर्षीय व्यक्ति की लाश बरामद हुई. विकास वामनराव वानखडे (४८, अशोक नगर, धामणगांव रेलवे) यह मृत अवस्था में मिले व्यक्ति का नाम है. वह पिछले दो माह से तिवसा में घुमता था, कही भी रहता था. कल सुबह लोगों को उसकी लाश दिखाई दी. तिवसा पुलिस को सुचना मिलते ही घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल में रवाना की. पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है.

Back to top button