‘डिस्कवरी ऑफ लॉस्ट प्री हिस्टोरिक कल्चर’ पुस्तक बेहद उपयोगी
विमोचन समारोह में सीपी रेड्डी का कथन
अमरावती/ दि. 13- लेखक संशोधक डॉ. विजय इंगोले ने ‘डिस्कवरी ऑफ लॉस्ट प्री हिस्टोरिक कल्चर’ इस पुस्तक में खोज मुहिम के कुछ रोमांचक अनुभव बताए. यह पुस्तक पुरातत्व में रुचि रखने वालों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, यह विश्वास पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व्यक्त किया. मार्डी रोड पर स्थित ग्रीन सर्कल रिसर्च सेंटर में इस पुस्तक के विमोचन अवसर पर वे बोल रहे थे.
सीपी रेड्डी ने आगे कहा कि, डॉ. वी.टी. इंगोले द्वारा लिखित ‘डिस्कवरी ऑफ लॉस्ट प्री हिस्टोरिक कल्चर’ यह पुस्तक पुरातन व इतिहास अभ्यासकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित हो सकेगा. आईएएस अकादमी के संचालक नरेशचंद्र काठोले ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. पुलिस आयुक्त रेड्डी ने आगे कहा कि संशोधक डॉ. व्ही.टी इंगोले व उनकी टीम ने 2007 में अमरावती जिले के मोर्शी के समीप सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में, जिन 35 हजार वर्षों पूर्व के अश्मयुगीन चित्र गृहों की सर्वप्रथम खोज की, उनका यह कार्य अतुलनीय है. इसके लिए उन्होंने पर्वत में चलाई गई मुहिम अत्यंत रोमांचकारी और प्रेरणादायी है. इस पुस्तक द्वारा यह जानकारी अब सात समुद्र पार जाएगी. मैं इस पुस्तक को शुभकामनाएं देता हूं. मिशन अकादमी के शिविर की इस पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में डॉ. इंदिरा विजय इंगोले, विद्याधर इंगोले, प्र.सु. हिरूलकर, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तावना पद्माकर लाड़ ने रखी.