अमरावती

‘फारेस्ट लॉ’ पुस्तक का वन्यप्राणी, निसर्ग व पर्यावरण संरक्षण में बडा योगदान

राष्ट्रीय महामार्ग व पर्यावरण मंत्री नितिन गडकरी का प्रतिपादन

अमरावती/दि.31– अमरावती वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए वन अधिकारी अशोक कविटकर ने वन कानून पर लिखी कीताब का हाल ही में विमोचन किया गया. इस कीताब में मुख्य प्रस्तावना राष्ट्रीय महामार्ग व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी है.
अपनी प्रस्तावना में उन्होंने कहा है कि कुछ अपप्रवृत्ति देश के सौंदर्य को बाधा पहुंचाने का प्रयास करते रहते है. उनका बंदोबस्त करते समय वन कानून के प्रावधान की जानकारी रहना आवश्यक है. जंगल, वन्यजीव के संरक्षण के लिए तस्करों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के लिए जिस कानून की विस्तृत जानकारी रहना आवश्यक है वह संपूर्ण जानकारी इस कीताब में दिखाई देती है. यह वन कानून कीताब अमरावती में खादी ग्रामोद्योग विभाग व्दारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नितिन गडकरी को लेखक ने खुद भेंट दी. गडकरी ने लेखक अशोक कविटकर का अभिनंदन किया. इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे, किरण पातुरकर और अन्य मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button