सांसद बोंडे लिखित ‘संसद क्रीडा महोत्सव’ पुस्तक विमोचित
अमरावती/दि.22- संसद क्रीडा महोत्सव 2023 में विविध मैदानी खेल का आयोजन कर छात्रों को उत्तम प्लॅटफार्म राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल बोंडे द्वारा उपलब्ध कराया गया था. इस काम की संपूर्ण जानकारी रहने वाले संसद क्रीडा महोत्सव-2023 पुस्तिका का विमोचन पुणे में भाजपा के राज्य कार्य समिति की बैठक में किया गया.प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत विविध मान्यवरों के हाथों पुस्तक का विमोचन किया गया.
विदर्भ मंडल कुश्तीगीर संघ नागपुर व अमॅच्युर कबड्डी असोसिएशन ऑफ विदर्भ के सौजन्य से राज्यसभा सदस्य सांसद डॉ.अनिल बोंडे, सांसद रामदास तडस के मार्गदर्शन में राज्यस्तरीय कुश्ती व कबड्डी स्पर्धा का आयोजन 20 से 26 फरवरी दौरान वीर बाजीप्रभू बहुउद्देशीय क्रीडा मंडल शेंदुरजनाघाट, वरूड की ओर से किया गया था. कबड्डी व कुश्ती स्पर्धा के माध्यम से युवाओं के कलागुणों को बढावा देने का प्रयास सांसद बोंडे ने किया था. छह दिवसीय चलने वाले इस महोत्सव में विविध मान्यवरों ने भेंट देकर खिलाडियों का मनोबल बढाया. इस स्पर्धा के संपूर्ण जानकारी की पुस्तिका का विमोचन पुणे में हुई भाजपा की कार्य समिति बैठक में किया गया. इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री फडणवीस, सांसद डॉ.बोंडे, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग, सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय मंत्री विनोद तावडे, सुनील देवधर समेत अन्य उपस्थित थे.