अमरावती

भीड पर दोपहर 3 बजे लगा ब्रेक

जीवनावश्यक वस्तु बिक्री नियंत्रण में

  • शहर में दोपहर से ही सन्नाटा

अमरावती/दि.20 – जिले में जीवनावश्यक सेवा की दुकानें सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक शुरु रखने के आदेश जिलाधिकारी ने देने के बाद सोमवार को शहर की जीवनाश्यक वस्तु की बिक्री करने वाली दुकानें दोपहर 3 बजे ही तालाबंद हुई थी.
कोरोना का प्रादुर्भाव बढते समय जीवनावश्यक वस्तु खरीदी के नाम पर शहर के बाजारपेठ में लोगों की भीड बडी मात्रा में होती थी. कोरोना की श्रृंखला तोडने के लिए जिलाधिकारी शेैलेश नवाल ने जीवनावश्यक वस्तु बिक्री करने वाले दुकानों का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक बदल दिया. अमरावती शहर की मुख्य बाजारपेठ इतवारा बाजार, सक्कर साथ, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, चित्रा चौक, पंचवटी चौक, चौधरी चौक, मध्यवर्ती बस डिपो, रुख्मिणीनगर चौक, यशोदानगर चौक, दस्तुरनगर चौक आदि परिसर की सभी दुकाने पुलिस प्रशासन ने दोपहर 3 बजे बंद की तथा कुछ व्यापारियों ने स्वयंस्फूर्ति से दुकानें बंद कर जिला प्रशासन व्दारा दिये आदेश का पालन किया.

Back to top button