अमरावतीमुख्य समाचार

राम धुन के साथ वर-वधू ने पहनाई मालाएं

सांसद डॉ. बोंडे के पुत्र के विवाह समारोह में डेप्युटी सीएम सहित पहुंचे अनेक नेतागण

* राज राजेश्वर माऊली व जितेन्द्रनाथ महाराज ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद
अमरावती/दि.13- राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे व डॉ. वसुधा बोंडे के सुपुत्र डॉ. कुणाल बोंडे के विवाह समारोह में आज राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले व विधायक नितेश राणे व अनेक दिग्गज नेताओं सहित राज राजेश्वर माऊली व जितेन्द्रनाथ महाराज ने उपस्थिति दर्ज करायी. सुबह 10.30 बजे कैम्प रोड स्थित होटल महफिल इन के रुबी हॉल में रामधुन के साथ वर-वधू ने एक-दूसरे के गले में माला पहनाई. इस समय राज राजेश्वर माऊली व जितेन्द्रनाथ महाराज ने वर-वधू को शुभाशिर्वाद दिया.
राज्यसभा सांसद डॉ. कुणाल बोंडे का विवाह गुरुवार को युएसए निमिसोटा निवासी केदार एम. सिटौला की सुपुत्री आयुष्मा के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. इस विवाह समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा नेता विधायक नितेश राणे सहित अनेक दिग्गज नेता विशेष रुप से शामिल हुए. देवेन्द्र फडणवीस गुरुवार की सुबह 9.30 बजे नागपुर से कार से अमरावती पहुंचे और 10.30 बजे विवाह समारोह में उपस्थित रहकर तत्काल नागपुर की ओर रवाना हुए. उन्होंने किसी भी पत्रकार से मुलाकात नहीं की. इस समारोह में सांसद नवनीत राणा, अकोला पूर्व के विधायक रणधीर सावरकर, मूर्तिजापुर के हरिश पिंपले, मुंबई कल्याण के विधायक गणपत गायकवाड़, रामदास आंबटकर, पूर्व गृह राज्यमंत्री रणजीत पाटील, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील, विधायक बच्चू कडू, विधायक राजकुमार पटेल, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व सांसद अनंत गुढे, भाजपा के किरण पातुरकर, किरणताई महल्ले, तुषार भारतीय, राजेश वानखडे, जयंत डेहनकर, निवेदिता चौधरी, रिपाई (गवई गुट) डॉ. राजेन्द्र गवई, हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य सहित भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों के नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इसके अलावा विभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना, जिलाधीश पवनीत कौर, पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल सहित जिले के अधिकांश अधिकारियों ने उपस्थिति दर्शायी. इस समारोह में संभाग के विभिन्न जिलों से तथा जिले के वरुड, मोर्शी व अन्य तहसीलों के भाजपा पदाधिकारी- कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. विवाह समारोह में मंत्री व नेताओं की उपस्थिति रहने से गर्ल्स हाइस्कूल चौक परिसर से ही पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात था.

Back to top button