शादी के दिन ही नियोजित वधु के प्रेमी ने की हत्या
पत्थर से कूचलकर दूल्हे का किया काम तमाम

* सबूत नष्ट करने के लिए शव कुएं में फेंका
* कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार
* शिरखेड थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.24 – मध्यप्रदेश का रहने वाला एक 24 वर्षीय युवक खेती के काम के लिए मोर्शी तहसील के पाला शिवार में रहता था. इस युवक का शुक्रवार 23 मई को विवाह था. लेकिन विवाह के दो दिन पूर्व से वह लापता था. शादी के दिन ही यानि शुक्रवार को सुबह इस युवक का शव शिरखेड थाना क्षेत्र के एक खेत के कुएं में बरामद हुआ. उस युवक की हत्या उसकी होने वाली पत्नी के प्रेमी ने ही की रहने की बात सामने आयी. इस कारण शिरखेड पुलिस ने कुछ घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस सनसनीखेज घटना से परिसर में हडकंप मच गया है. मृतक युवक का नाम मध्यप्रदेश के बैतुल जिले में आने वाले पाठनाका ग्राम निवासी निवासी धरमू मलियन उईके (24) है. जबकि आरोपी का नाम मध्यप्रदेश के ही वलनी निवासी दयाराम वरठी (32) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक धरमू उईके का चार माह पूर्व ही एक युवती के साथ रिश्त तय हुआ था. दोनों परिवार ने यह विवाह समारोह 23 मई को करना निश्चित किया था. धरमू काम निमित्त मोर्शी तहसील के पाला ग्राम में रहता था. 21 मई को वह अचानक लापता हो गया. इस कारण धरमू के पिता मलियन उईके ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत मोर्शी थाने में दर्ज की थी. उसकी तलाश शुरु रहते शुक्रवार 23 मई को सुबह शिरखेड थाना क्षेत्र के कवठल शिवार के एक खेत के कुएं में शव किसानों को दिखाई दिया. उन्होंने तत्काल यह जानकारी शिरखेड पुलिस केा दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया. पुलिस को जानकारी मिली कि, दो दिन पूर्व से यह युवक लापता है और शिकायत मोर्शी थाने में दर्ज है. इस कारण उसकी शिनाख्त धरमू उईके के रुप में की गई. इस आधार पर पुलिस ने तेजी से जांच शुरु की. मृतक के सिर पर पत्थर से वार किये जाने के निशान थे. इस कारण उसकी हत्या किये जाने का सबूत नष्ट करने के इरादे से शव को कुएं में फेंका रहने का संदेह पुलिस को हुआ. पश्चात शिरखेड पुलिस को जानकारी मिली कि, मृतक धरमू उईके का शुक्रवार 23 मई को ही विवाह होने वाला था. मृतक युवक आखिर बार दयाराम वरठी के साथ पाला शिवार में दिखाई दी रहने की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से मिली. इस कारण पुलिस ने तत्काल दयाराम की तलाश कर कुछ ही घंटे में उसे कब्जे में लिया और कडी पूछताछ की, तब उसने हत्या की कबूली दी. दयाराम की प्रेमिका का धरमू के साथ विवाह होने वाला था. दायाराम को यह मंजूर नहीं था. इसी कारण दयाराम ने कांटा निकालने के लिए धरमू का ‘गेम’ किया रहने की बात प्राथमिक जांच में सामने आयी है. इस हत्याकांड का पर्दाफाश उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर, शिरखेड के थानेदार सचिन लुले, एपीआई लक्ष्मण ढेंगले, वैभव घोगरे, पंकज चौधरी, रोशन तत्थे और लहाने के दल ने किया.
* एक माह पूर्व ही मृतक और आरोपी की हुई थी पहचान
धरमू उईके का रिश्ता चार माह पूर्व ही तय हुआ था. एक माह पूर्व समाज के सम्मेलन में धरमू और दयाराम की पहचान हुई थी. उस समय से दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई थी और उनमें दोस्ती हो गई थी. इसी कारण 21 मई को धरमू निसंकोच होकर दयाराम के साथ गया. पश्चात दयाराम ने शराब पिलाकर धरमू को मौत के घाट उतार दिया.
* शादी के दिन ही मिला शव
मृतक धरमू उईके का शुक्रवार 23 मई को विवाह होने वाला था. लेकिन उसी दिन सुबह उसका कुएं से शव बरामद हुआ. मामला हत्या का रहने की बात ध्यान में आते ही जांच तेजी से कर आरोपी दयाराम वरठी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस प्रकरण की जांच जारी है.
– सचिन लुले,
थानेदार, शिरखेड.