अमरावती

दूल्हन की बारात निकली घोडे पर

गांववासियों की लगी भीड

अमरावती/ दि. 23- दूल्हे की बारात निकलती है घोडे पर तब वह दृश्य देखने लायक रहता है. इसी तरह तिवसा में एक वधु पिता ने अपनी लडकी की बारात घोडे पर निकाली. यह समारोह 20 मई को तिवसा के नागरिको ने देखा.
नववधु स्वीटी उर्फ क्रांती दीपक बन्नोरे के विवाह पर उसके माता-पिता ने परंपरा को ताक पर रखकर पूरे तिवसा शहर से घोडे पर से गाजे- बाजे के साथ अपनी पुत्री की बारात निकाली. परंपरा को त्याग कर स्वीटी के माता-पिता ने घोडे पर सवार होने का मान अपनी लाडली पुत्री को दिया. घोडे पर बैठी इस नव वधु को देखने के लिए नागरिको की बडी संख्या में भीड लगी थी. शहर के प्रवीण निकाळजे इस लडके के साथ स्वीटी को विवाह बंधन में बांधा गया. 21 मई को नये दंपत्ति विवाह बंधन में बंधे. शहर में पहलीबार निकली इस अनोखी बारात का अनेको ने माता- पिता की प्रशंसा की है.

Back to top button