अमरावतीमहाराष्ट्र

पुल बना ही नहीं और उडान पूल का शुरू हुआ रंग रोगन

शहर में हमेशा ही कभी न कभी कुछ अजीब घटनाएं घटती रहती है. जिसका सामना नागरिकों व्दारा हमेशा किया जाता हैं. ऐसी ही एक घटना इन दिनों शहर के नागरिक देख रहे है. हम बात कर रहे है चित्रा चौक- वलगांव रोड उडान पुल की. यह उडान पुल विगत कई वर्षो से अपने पूर्ण निर्माण की राह देख रहा हैं. शहर के नागरिक इस उडान पुल के निर्माण को पूरा होने का सपना भी देखना छोड चुके है. वही यह उडान पुल अभी पुरी तरह बना ही नहीं हैं और इस उडानपुल को वलगांव असोरिया पेट्रोल पंप की ओर से रंग रोगन कर तैयार भी किया जा रहा है. जिसे देखकर लोग अपने दांतो तले उंगलियां दबाना नहीं छोड रहे है कि पूल बना ही नहीं

Back to top button