अमरावतीमहाराष्ट्र

कपास खरीदी कर पैसे न देते दलाल भागा

भातकुली पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.27 – कपास खरीदी के व्यवहार में एक किसान के साथ 1 लाख 56 हजार रुपए की जालसाजी की गई. यह घटना भातकुली थाना क्षेत्र में उजागर हुई है. इस प्रकरण में भातकुली पुलिस ने 25 जून की शाम 71 वर्षीय किसान की शिकायत पर एक दलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. संबंधित दलाल का नाम कानफोडी ग्राम निवासी दिलीप नरसिंह देशमुख (60) है.
गणोजा देवी निवासी सुरेश मोहोड (71) नामक किसान को 24 क्विंटल कपास का उत्पादन हुआ था. उसने अपना कपास दिलीप देशमुख के जरिए बेचने के लिए उससे संपर्क किया. तब दिलीप ने गांव गाडी भेजकर कपास खरीदकर ले जाने की बात कही. 25 फरवरी को दोपहर में दिलीप ने सुरेश को कॉल किया. मजदूरो के साथ गाडी भेजता रहने की बात उसने कही और गाडी में माल भरकर संबंधित किसान को गणोजा देवी मार्ग के जिनिंग में आने कहा. वहीं पर माल की तोलाई कर पैसे देने की बात दलाल दिलीप देशमुख ने कही थी. उसके मुताबिक किसान सुरेश मोहोड यह दिलीप द्वारा भेजे गए मजदूरो के साथ गाडी में कपास भरकर जिनिंग में गए. वहां कपास गिनने पर वह 23 क्विंटल 40 किलो भरा. जिसकी कीमत 1 लाख 56 हजार रुपए हो रही थी. उस समय दिलीप ने पैसे बाद में देने की बात कर किसान सुरेश मोहोड को घर भेज दिया. वह पैसे मिलने का इंतजार करते हुए बैठे थे. लेकिन काफी दिन बितने के बाद भी दिलीप ने पैसे नहीं दिए. तब सुरेश मोहोड ने भातकुली थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने दिलीप देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button