अमरावती

वित्तीय समिति के सामने बजट प्रस्तुत होगा 16 को

अमरावती/दि.8 – मिनी मंत्रालय में इस वक्त बजट को लेकर हलचलें तेज हो गई है. जानकारी के अनुसार 15 से 20 मार्च के दौरान वित्तीय समिति के पास बजट प्रस्तुत करने की संभावना है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्बारा कहा गया है कि अधिकतर संभावना इस बात को लेकर है कि 16 मार्च को वित्तीय समिति के सामने बजट प्रस्तुत कर दिया जाए. जिप के मुख्य लेखाधिकारी चंद्रशेखर खंडारे के नेतृत्व में बजट तैयार करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है. वित्तीय विभाग की ओर से विविध विभागों को पत्र जारी कर वर्ष भर की जमा निधि खर्च के बारे में जानकारी मांगी गई थी. सभी विभागों द्बारा अंतिम ब्यौरा उपलब्ध कराया जा चुका है. कोरोना संक्रमण के कारण जिप की स्व. निधि में बडे पैमाने पर गिरावट आयी है. जिसमें कम आमदनी और खर्च अधिक की स्थिति दिखाई दे रही है. जिसमें जिप की मौजूदा बजट घाटे का होने की संभावना है. 20 मार्च को पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में मौजूदा बजट को सभा द्बारा मंजूरी दिलाने का प्रयास प्रशासन द्बारा किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button