अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘गण गण गणात बोते…’ की जयघोष से गूंज उठा बुधवारा परिसर

माताखिडकी बुधवारा से गजानन महाराज के प्रकट दिन पर निकली भव्य पालकी व शोभायात्रा

* शोभायात्रा में क्षेत्र के सैकडों महिला-पुरुष भक्तगण हुए शामिल
* मुख्य आयोजक पूर्व महापौर विलास इंगोले के साथ मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने सपत्नीक की महाआरती
* महाप्रसाद का हजारों लोगों ने लिया लाभ
अमरावती/दि.20 – स्थानीय माताखिडकी चौक बुधवार के गजानन महाराज मंदिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गजानन महाराज के प्रकट दिन के अवसर पर सुबह 10 बजे भव्य पालकी व शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा शुरु करने के पूर्व मुख्य आयोजक पूर्व महापौर विलास इंगोले, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने सपत्नीक आरती की. जय गजानन माउली व्यवस्थापन समिति की सभी महिला सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थी. आरती के बाद पालकी व शोभायात्रा की शुरुआत हुई. जिसमें परिसर के महिला पुरुष भक्त बडी संख्या में शामिल हुए. गण गण गणात बोते…, और जय गजानन श्री गजानन के जयघोष से परिसर गूंज उठा था.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य आयोजक पूर्व महापौर विलास इंगोले और जय गजानन माउली व्यवस्थापन समिति माताखिडकी बुधवारा की तरफ से गजानन महाराज मंदिर से प्रकट दिन के अवसर पर सुबह 10 बजे पालकी व शोभायात्रा निकाली गई. इसके पूर्व गजानन महाराज की आरती की गई. आरती में मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, उनकी पत्नी स्नेहा कलंत्रे, मुख्य आयोजक पूर्व महापौर विलास इंगोले व उनकी पत्नी डॉ. निलिमा विलास इंगोले, सुमिता मनोज भेले, जयताई बद्रे, सवर्णा विनोद नवघरे, संगीता दिलीप नवघरे, अनिता संतोष फनसे, ममता नंदकिशोर इंगोले, उमा विलास यावलकर, वैशाली राजेंद्र तायडे, कुसुम पांडुरंग इंगोले, मीरा गठोरिया, वंदना गांजरे, माधुरी काशिकर, किरण दखने, मीरा रोहणकर, विलास इंगोले, राजेंद्र महल्ले, मनोज भेले, संजय शिरभाते, सुरेश रतावा, दत्ता नवघरे, सागर इंगोले, आकाश नवघरे, भूषण बद्रे, प्रथमेश बाखडे, मयूर इंगोले, अक्षय मुदगल, गौरव जायदे, तनय विजयकर, अजय गरोठिया, अक्षय इंगोले, नितिन नवघरे, प्रमोद इंगोले, गजानन राजगुरे, सचिन कलंत्रे, स्नेहा कलंत्रे, श्याम शिंगारे, संतोष चिखलकर, अजय पुसतकर, मनीष चौधरी, नीलेश सराफ, प्रभाकर वालसे, मनीष तुपटकर, चेतन याउल, सनी कान्हे, शुभम हेगु, सुनील कदम, पिंटू मरोडकर, प्रवीण पाटिल, प्रवीण दलवी, रोहित दलवी, प्रथमेश बाकडे, शरद ठोसर, निखिल इंगोले, संजय दाव्हेकर, अनिकेत ढेंगले, प्रकाश मामर्डे, श्याम खरडे आदि उपस्थित रहे. आरती के बाद शोभायात्रा की शुरुआत हुई. पालकी व शोभायात्रा माताखिडकी चौक बुधवारा से अंबागेट, सातखिराडी, दहीसाथ, मनपा दवाखाना भाजी बाजार, कुंभारवाडा और बुधवार से होते हुए वापिस माताखिडकी चौक के गजानन महाराज मंदिर पहुंची. जहां पालकी व शोभायात्रा का समापन हुआ. इस शोभायात्रा में युवक-युवतियां, महिला-पुरुष बडी संख्या में शामिल हुये. शोभायात्रा में गुंफाबाई लोखंडे के नेतृत्व में महिलाएं सिर पर कलश लिए हुई थी. साथ ही इस शोभायात्रा में महिलाएं हरी साडी परिधान किये हुए थे. इसमें राजू शेेरेकर के वडाली भजन मंडल सहित अनेक दिंडी व भजन मंडली का समावेश था. इस पालकी व शोभायात्रा से संपूर्ण परिसर गजाननमय हो गया था. शोभायात्रा के समापन के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया. महाप्रसाद का हजारों गजानन भक्तों ने लाभ उठाया.

Back to top button