अमरावती

जिले के 58 ग्रापं में बजा उपचुनाव का बिगुल

13 मई से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

* 12 तहसीलों में ग्रापं सदस्यों के 82 पद हैं रिक्त
अमरावती/दि.2– जिले की 12 तहसीलों की 58 ग्राम पंचायतों में रिक्त रहनेवाले 82 सदस्य पदों पर सदस्यों का चयन करने हेतु उपचुनाव करवाये जाने का ऐलान कर दिया गया है. जिसके चलते अब संबंधीत ग्राम पंचायतों में चुनावी गहमा-गहमी शुरू हो गई है. संबंधित सीटोें पर चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार आगामी 13 मई तक अपने नामांकन जमा करा सकेंगे. इसके साथ ही ग्राम पंचायतों के जिन प्रभागों में रिक्त पद हेतु चुनाव करवाया जाना है, वहां पर आगामी 5 मई से आचारसंहिता लागू कर दी जायेगी. इन सभी सीटों के लिए आगामी 5 जून को मतदान करवाया जायेगा.
बता दें कि, राज्य में ओबीसी आरक्षण के मसले को लेकर स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव रद्द कर दिये गये थे. वहीं इस दौरान जिले में 270 ग्राम पंचायतोें में 2,192 सदस्यों हेतु करवाये जानेवाले चुनाव की दृष्टि से प्रभाग रचना प्रारूप कार्यक्रम शुरू किया गया है और प्रभाग रचना भी प्रकाशित की गई. किंतु ऐन समय पर पूरी प्रक्रिया व कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. ऐसे में अब जिले की ग्रामपंचायतों में केवल उपचुनाव करवाने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते मतदाता सूची प्रकाशित करने के बाद अब निर्वाचन आयोग ने चुनावी कार्यक्रम घोषित किया है. जिसमें 588 ग्राम पंचायतों की 82 सीटों के लिए उपचुनाव करवाया जायेगा. जिसके तहत 13 मई से 20 मई तक नामांकन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे तथा 23 मई को नामांकनों की पडताल की जायेगी. इसके उपरांत 25 मई तक नामांकन पीछे लिये जा सकेंगे. वहीं 5 जून को मतदान करवाया जायेगा और 6 जून को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किये जायेंगे. ऐसी जानकारी जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है. वहीें अब ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रापं उपचुनाव को लेकर काफी हद तक राजनीतिक गहमागहमी चल रही है.

* राज्य के 2,470 ग्रापं में होगा उपचुनाव
– 3,253 सदस्य पद पडे है रिक्त
उल्लेखनीय है कि, इस समय राज्य की 2,470 ग्राम पंचायतों में अलग-अलग कारणोें के चलते 3 हजार 253 सदस्य पद रिक्त पडे है. जिन पर उपचुनाव करवाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में अधिसूचना जारी की गई है.

Related Articles

Back to top button