बैल चोर को रंगेहाथ पकडा, चारपहिया वाहन भी पुलिस ने किया जब्त
बेलोरा के किसानों के प्रयास हुए सफल, एक साथी फरार

बेलोरा /दि.18– गोवंश चुराकर चारपहिया वाहन से भाग रहे दो लोगों का बेलोरा के पशुपालकों ने पीछा किया. चांदूर बाजार के रेल पटरी के पास वाहन को पकडकर एक को कब्जे में ले लिया. दूसरा 30 वर्षीय साथी भाग गया. वाहन सहित आरोपी को चांदूर बाजार पुलिस के हवाले किया गया है. बुधवार की रात यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक बैल चोरों के नाम शिराला निवासी किशोर लामसे (37) और चांदूर बाजार निवासी सागर अंबाडकर (30) है. बुधवार की रात चांदूर बाजार थाना क्षेत्र के बेलोरा के किसान विकास विधाते के कोठे से आरोपी ने एक बैल चुरा लिया. एमएच-27/बीएक्स-8612 क्रमांक के मालवाहक वाहन ने बैल चुराकर पलायन कर लिया. विकास विधाते को इस बात का पता चलते ही दुपहिया वाहन से उसने पीछा किया. चांदूर बाजार के रेल पटरी के पासवाहन को रोक लिया और किशोर को अन्य नागरिकों की सहायता से पकड लिया. लेकिन हंगामे के बीच रात के अंधेरे में सागर अंबाडकर वहां से भागने में सफल हो गया. पकडे गये किशोर लामसे को चांदूर बाजार पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है.