-
कक्षा 1ली तक स्कूल बैग का इस्तेमाल नहीं
अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – छात्रों के को ध्यान में रखते हुए केवल 10 फीसदी ही स्कूल बैग का वजन रखा जाए, इस आशय की सूचना केंद्रीय शिक्षा विभाग की ओर से पारित किये गए स्कूल बैग नीति 2020 में दी गई है. वहीं पूर्व प्राथमिक कक्षाओं यानि कक्षा पहली में पढने वाले छात्रों की पीठ पर स्कूल बोझा नहीं रहेगा. कक्षा 1ली और 2री के लिए एक ही बुक, तीसरी से पांचवी के लिए एक कक्षा में पढाई के लिए और होमवर्क के लिए दो बुक, वहीं कक्षा 6वीं से 8वीं के लिए अभ्यास हेतू छात्रों को कोरे कागज उपयोग में लाने की जानकारी दी गई है.
यहां बता दे कि छात्रों की पीठ पर स्कूल बैग का बोझ रहने से उनको पीठ दर्द की समस्याओं का सामना करना पड रहा था. जिसके विरोध में देशभर के पालकों ने शिकायतें दर्ज कराई थी. यह मामला उच्च न्यायालय में पहूंचा था. इसके बाद वर्ष 2018 में केंद्र सरकार ने स्कूल बैग का बोझ कितना रखा जाए, इसे लेकर स्पष्टीकरण देने के लिए एक समिति नियुक्त की गई थी. इस समिति में राज्य के प्राथमिक शिक्षा विभाग के सहसंचालक दिनकर टेमकर थे. समिति की ओर से दी गई रिपोर्ट को केंद्र सरकार ने मान्यता दी है. अब इसे सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में अमल में लाने की सूचनाएं केंद्र सरकार की सचिव सुनीता शर्मा ने दी है.