
* मोर्शी शहर के यशवंत नगर की घटना
मोर्शी /दि 8– अपनी दादी सास के शरीर पर पेट्रोल छिडककर उसे जिंदा मार डालने के 11 माह के बाद फिर से उस विवाहिता युवती ने अपनी सगी मां के शरीर पर पेट्रोल छिडककर जिंदा जला दिया था. 75 फीसद झुलसी इस महिला ने आखिरकार 6 अप्रैल को उपचार के दौरान दम तोड दिया. यह घटना मोर्शी शहर के यशवंत नगर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक यशवंत नगर निवासी विनोद लंगडे की बेटी दिपाली का विवाह प्रतीक पाचघरे के साथ चीतिरिवाज के अनुसार हुआ. दिपाली को एक 4 वर्ष की बेटी और 8 माह का बेटा है. पाचघरे परिवार यह पत्नी दिपाली के साथ मोर्शी स्थित पंजाबराव देशमुख कालोनी में रहत थे. लेकिन कुछ महीनों से दिपाली अपने दोेनों बच्चों को साथ लेकर अपने पिता विनोद लंगडे के यशवंत कालोनी स्थित जिजामाता शाला के समीपस्थ घर में रहती थी. 28 मार्च को दिपाली प्रतीक पोचघरे (33) ने, जब उसकी मां संगीता नींद से जागकर बैठी थी तब उसके शरीर पर पेट्रोल छिडककर उसे जिंदा जलाने का असफल प्रयास किया. इसमें संगीता 75 प्रतिशत जल गयी थी. संगीता को तुरंत उपजिला अस्पताल मोर्शी में भर्ती किया गया. वहां डॉ. प्रमोद पोतदार व उनके सहयोगियों ने हालात की गंभीरता को देखकर उसे अगला उपचार के लिये जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया. संगीता 75 प्रतिशत झुलसी हुई थी. मौत से संघर्ष करते समय उसे अमरावती के निजी अस्पताल में ले जाया गया था. जहां 6 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया. संगीता का जिला सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद उसका शव मोर्शी में लाकर दोपहर 3.30 बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया. दिपाली ने एक वर्ष के पहले अपनी दादी सास को जिंदा जलाकर मार डाला था. तब से वह उसके पिता विनोद लंगडे के यहां रहती थी. इस मामले में मोर्शी पुलिस ने घटना के दूसरे दिन आरोपी को दिवानी फौजदारी न्यायालय में हाजिर कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया था. पुलिस ने अब इस प्रक़रण में हत्या का मामला दर्ज किया है.