
परतवाडा /दि.3– परतवाडा से असदपुर जाने वाली बस नायगांव बोर्डी के पास बुधवार की रात 9 बजे पेड से टकरा गई. इस हादसे में एक महिला और तीन यात्री घायल हो गये. सडक किनारे गाजरघास बढने से और खोदे गये नाले का अनुमान न लगने से यह दुर्घटना होने की प्राथमिक जानकारी है.
परतवाडा डिपो की एमएच-49/वाय-5236 क्रमांक की बस हर दिन की तरह असदपुर के लिए रवाना हुई. नायगांव बोर्डी के निकट इस बस की दुर्घटना हुई. ग्रामवासियों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर यात्रियों की सहायता की. जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती किया. बस पेड से टकराने की घटना की परतवाडा आगार प्रमुख जीवन वानखडे ने पृष्टि की है. चालक की सतर्कता से भारी अनर्थ टल गया, ऐसा यात्रियों ने कहा.
* गाजरघास बढने से हुई दुर्घटना
सडक किनारे नाला है और गाजरघास बढने से चालक को अनुमान नहीं लग पाया और बस पेड से जा टकराई. दूसरी तरह सडक किनारे स्थित साइड पट्टी भी न रहने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. ग्राम पंचायत सहित संबंधित विभाग द्वारा ध्यान देने की मांग संतप्त ग्रामवासियों ने की है.