अमरावतीमहाराष्ट्र
व्यापारी को हॉकी स्टीक से पिटकर लूटा

अमरावती /दि.28– मोर्शी तहसील के येरला ग्राम के व्यापारी अजय संजय राठी (31) के साथ हॉकी स्टीक से मारपीट कर लूटपाट की गई. 25 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के दौरान अकोली रेल्वे गेट की बायी तरफ से जाने वाले रोड पर यह घटना घटित हुई.
दो अज्ञात बदमाशों ने अजय राठी की गली की 7.5 ग्राम करीबन 45 हजार रुपए मूल्य की सोने की चैन और 10 ग्राम की 50 हजार रुपए मूल्य की दो अंगूठी लूट दी और भाग गये. अजय राठी मोपेड से शुक्रवार को दोपहर में जा रहे थे, तब अचानक चेहरे पर दुपट्टा बांधे एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोका. मोपेड के सामने बाइक रोककर कुछ समझने से पहले ही इन दोनों युवकों ने अजय से मारपीट कर सोने की अंगूठी और चैन लूट ली. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.