अमरावती

14 संस्थाओें के स्थगित चुनाव का बजा बिगूल

आज से होगी प्रक्रिया प्रारंभ

  • सहकार विभाग ने जारी किया आदेश

अमरावती/दि.3 – सहकार क्षेत्र की 14 संस्थाओें के चुनाव पर लगायी गयी स्थगिति सरकार द्वारा मंगलवार को हटा ली गयी. जिसके चलते बुधवार से यह प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होने जा रही है. कर्ज माफी की प्रक्रिया तथा कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए इस चुनाव को विगत एक वर्ष से लगातार टाला जा रहा था और सरकार द्वारा इस चुनाव को स्थगिती दी गई थी.
बता दें कि, जिले में जनवरी-2020 में सहकार क्षेत्र की 14 संस्थाओं की चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई थी. किंतु उसी दौरान कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसके चलते इस चुनाव को उसी चरण में स्थगित किया गया. पश्चात कोरोना के बढते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 18 मार्च 2020 को एक आदेश जारी कर इस चुनाव को 17 जून 2020 तक स्थगित किया गया है. वहीं 17 जून को एक आदेश जारी कर इस चुनाव को 16 सितंबर तक स्थगित किया गया. पश्चात 28 सितंबर को एक आदेश जारी कर इस चुनाव को 31 दिसंबर तक समयावृध्दि दी गई. इसके बाद 16 जनवरी 2021 के आदेश को रद्द करते हुए इस चुनाव को 31 मार्च 2021 तक स्थगिती दी गई. लेकिन इस आदेश को 2 फरवरी को रद्द किया गया. और जिस चरण में चुनाव स्थगित किये गये थे, वहीं से इस प्रक्रिया को आगे बढाने का निर्णय सहकार विभाग द्वारा जारी किया गया. ऐसे में अब जिले की 14 सहकारी संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने जा रही है.
ज्ञात रहें कि, जिले की कुल 648 सहकारी संस्थाओें के चुनाव को 16 जनवरी को जारी आदेश के अनुसार 31 मार्च तक स्थगिती दी गई है. वहीं अब ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. साथ ही 648 सहकारी संस्थाओं अंतर्गत सेवा सहकारी संस्थाओें का चुनाव होने के बाद बाजार समिती के चुनाव करवाने का रास्ता खुलेगा. इस बात के मद्देनजर विगत कुछ दिनों से इस चुनाव को संपन्न कराने की प्रतीक्षा की जा रही है.

इन संस्थाओं में शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया

अभिनंदन को-ऑप. बैंक (अमरावती), पूर्णा एग्रो बायो एजेन्सी सहकारी संस्था (चांदूर बाजार), हरताला सेवा सहकारी सोसायटी, जिला परिषद प्राथमिक शिक्षक व अन्य कर्मचारी सहकारी पत संस्था (वरूड), वरूड संतरा बागायतदार सहकारी समिती, अमरावती जिला सहकारी बोर्ड, अमरावती, जिला ग्रामीण डाकसेवक सहकारी संस्था, हरिसाल आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था, दुनी आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था, चाकर्दा आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था, नांदुरी आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था, बिजुधावडी आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था व शिवपूर सेवा सहकारी संस्था (चांदूर बाजार)

Related Articles

Back to top button