अमरावती

ओबीसी की सीटें रिक्त रखकर होंगे ग्रापं के उपचुनाव

90 में से ओबीसी की 8 सीटों का बाद में होगा फैसला

* अभी 82 सीटों के लिए करवाया जायेगा मतदान
अमरावती/दि.4– न्यायालय द्वारा ओबीसी संवर्ग का राजनीतिक आरक्षण रद्द किये जाने के चलते सरकार ने स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं की चुनावी प्रक्रिया को ही रद्द कर दिया था. इसी बीच ओबीसी आरक्षण के लिए तमाम तैयारियां व प्रयास भी किये गये. जिसके चलते नगर पंचायतों के चुनाव पहले ओबीसी आरक्षित सीटों के बिना करवाये गये तथा बाद में ओबीसी आरक्षित सीटों को खुले संवर्ग में नोटीफाय करते हुए वहां चुनाव हुए. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुनवाई अपने अंतिम चरण में है. जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामपंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया का पहल चरण शुरू कर दिया गया है. इस समय जिले की 58 ग्रामपंचायतों में 90 सीटे रिक्त है. जिसमें से ओबीसी संवर्ग की आठ सीटें रिक्त रखते हुए अन्य 82 सीटों पर चुनाव करवाये जा रहे है और यहीं प्रयोग आगे चलकर जिले की 271 ग्रामपंचायतों में दोहराये जाने का भी संकेत है.
उल्लेखनीय है कि, न्यायालय द्वारा ओबीसी संवर्ग का राजनीतिक आरक्षण रद्द किये जाने के चलते सत्ता पक्ष सहित विरोधी दलों ने एकत्रित आकर ओबीसी आरक्षण के लिए अपना संघर्ष करना शुरू किया. ऐसे में जब तक ओबीसी आरक्षण नहीं, तब तक स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं में चुनाव नहीं, ऐसा निर्णय राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिया गया. जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने राज्य की स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं में 1962 से 1994 की कालावधि के दौरान रहनेवाले राजनीतिक आरक्षण की जानकारी संकलित करने की प्रक्रिया शुरू की. ऐसे में जल्द ही यह प्रक्रिया पूर्ण होकर ओबीसी आरक्षण का समावेश स्थानीय स्वायत्त संस्थाओें में किये जाने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है. जिसके चलते सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों से चुनाव की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. जिसके पहले चरण में 58 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव करवाये जा रहे है. इसमें 90 सीटें रिक्त रहते समय ओबीसी प्रवर्ग के लिए आरक्षित रहनेवाली 8 सीटों को छोडकर केवल 82 सीटों के लिए चुनाव करवाये जा रहे है और शेेष 8 सीटों के लिए आरक्षण पर फैसला आने के बाद अगले चरण में चुनाव करवाये जायेंगे. इसके साथ ही इससे पहले लंबीत 271 ग्राम पंचायतों में प्रारूप प्रभाग रचना का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है. चूंकि ग्राम पंचायतों में दो माह बाद चुनाव होनेवाले है और तब तक ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट का फैसला आना अपेक्षित है. जिसके मद्दनेजर सरकार द्वारा अभी से अपनी तमाम तैयारियां की जा रही है.

* कल जारी होगी अधिसूचना
उल्लेखनीय है कि, इस उपचुनाव के लिए कल 5 मई को अधिसूचना जारी की जायेगी और 13 मई से नामांकन पत्र भरने प्रक्रिया शुरू होगी. जिसके तहत 20 मई तक कामकाजी दिनोें के दौरान सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रस्तुत किये जा सकेंगे. पश्चात 23 मई को नामांकन पत्रों की पडताल होगी व 25 मई को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे. इसके बाद 25 मई को दोपहर 3 बजे तक मैदान में डटे रहनेवाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित करते हुए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. इसके उपरांत 5 जून को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जायेगा और 6 जून को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किये जायेंगे. साथ ही 9 जून को जिलाधीश कार्यालय के जरिये चुनाव परिणाम की अधिकृत अधिसूचना प्रकाशित की जायेगी.

Back to top button