अमरावती

जरूरतमंद बच्चों की सहायता करने शिक्षा का महाअभियान

‘पस्ती से पुस्तक’ अभियान में 184 किलो रद्दी दान

* वुमन डॉक्टर्स विंग की सहभागिता
* अर्हम युवा सेवा गु्रप का उपक्रम
अमरावती/दि.10- राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सहायता देने हेतु अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा प्रति वर्ष ‘पस्ती से पुस्तक’ रद्दी दान से शिक्षा का महाअभियान चलाया जाता है. इसी श्रृंखला अंतर्गत हाल ही में ‘पस्ती से पुस्तक’ अभियान चलाया गया. डॉ. जागृति शाह एवं वुमन डॉक्टर्स विंग की वर्तमान अध्यक्ष डॉ. उषा गजभिये के प्रयासों से शहर के अधिकांश प्रसिद्ध डॉक्टरों में डॉ. अश्विनीकुमार देशमुख, डॉ.भूपेश भोंड, डॉ. अनुपमा देशमुख, डॉ. नीरज मुरके, डॉ. पल्लवी मुरके, डॉ. रुचा गुल्हाने, डॉ. वैशाली इंगले, डॉ. दीपक राजपूत, डॉ. सौरभ लांडे, डॉ. मृण्मयी बोबडे, डॉ. जागृति शाह एवं अध्यक्ष डॉ. उषा गजभिये की प्रमुख उपस्थिति में वुमन डॉक्टर्स विंग द्वारा अर्हम युवा सेवा ग्रुप को 184 किलो रद्दी आय.एम.ए सभागृह के प्रांगण में अर्पण की गई.
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. उषा गजभिये का कथन था, ‘सेवा के नेक कार्य में वुमन डॉक्टर्स विंग हमेशा आपके साथ है. हमारे द्वारा छोटे से रद्दी दान के माध्यम से अर्हम युवा सेवा ग्रुप अनेक जरुरतमंद बच्चों की शिक्षा में वरदान बन रहा है, इससे बढ़कर क्या सेवा हो सकती है. नमन है परम गुरुदेव की प्रेरणा को जिनके माध्यम से हमें सेवा का यह सुअवसर प्राप्त हुआ. अन्य संस्थाएं भी रद्दी दान में आगे आएं.’ डॉ. जागृति शाह का भी हम आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने रद्दी दान के माध्यम से हमें अर्हम ग्रुप के सेवा कार्यों से अवगत कराकर परिचय करवाया. असहाय बच्चों की शिक्षा में सहायता देने हेतु रद्दी दान में आगे आए वुमन डॉक्टर्स विंग के रद्दी दानदाता सभी डॉक्टर्स एवं उनकी वर्तमान अध्यक्ष डॉ. उषा गजभिये, डॉ. जागृति शाह एवं उपस्थित समस्त डॉक्टर्स के प्रति अर्हम सेवक विकास देसाई, भव्य धुवाविया, राजुल देसाई, दर्शना मेहता, निकिता धुवाविया एवं दीपिका दामाणी ने कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनके परिग्रह, त्याग भावना की अंतर से अनुमोदना व हृदय से आभार व्यक्त किया. पस्ती से पुस्तक अभियान में शहर के हर समाज, संस्थाएं स्कूल, कॉलेज, कॉपोर्रेट सेक्टर्स, बैंक, बीमा कंपनी, होटल्स, अस्पताल, विविध संगठन, संस्थाओं को रद्दी दान करने का अनुरोध किया जाता है. शहर वासियों का इस अभियान में उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिलने के साथ अनेक स्कूल, कॉलेज, संस्थाएं भी इसमें आगे आ रही हैं.

Related Articles

Back to top button