अमरावतीमहाराष्ट्र

हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा परिसर

आकर्षक झांकियां रही आकर्षक का केन्द्र

* अग्रसेन भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
* अग्रवाल सखी मंच व जागृति महिला मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.26– स्थानीय रॉयली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यह आयोजन अग्रवाल सखी मंच जागृति महिला मंडल द्बारा किया गया था. जिसमें ‘नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की’ हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. इस अवसर पर उपस्थितों ने एक दूसरे को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी. संपूर्ण परिसर कृष्ण लीलाओं के रंग में रंगा. दिखाई दिया. कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान विविध झांकियां सजाई गई थी. मानो ऐसा लग रहा था जैसे मथुरा वृंदावन भवन में बस गया हो. कृष्ण लीलाओं पर आधारित झांकियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. इन झांकियों में कृष्ण जन्म , यशोदा माता का कान्हा को उखल से बांधना, वासुदेव का कान्हा को मथुरा से वृंदावन लाना, दहीहांडी और रासलीला जैसी सजीव झांकियां जन्मोत्सव के दौरान आकर्षण का केन्द्र रही.
जन्मोत्सव समारोह में सभी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा परिधान कर उपस्थित रही और कायक्रम का भरपूर आनंद लिया. जन्मोत्सव कार्यक्रम में अग्रवाल सखी मंच की अध्यक्षता रूचि ककरानियां, वर्षा जालान, रश्मी अग्रवाल, जागृति महिला मंडल अध्यक्षा अनिता केडिया, किरण गोयनका, सरिता भिवसरिया ने सभी उपस्थितों का स्वागत किया. महिलाओं ने इस अवसर पर हौजी, फोरकार्नर जैसे खेल खेले. जिसमें सभी महिलाओं का सहभाग रहा.
कार्यक्रम को सफल बनाने सुधा अग्रवाल, मंजू चूडीवाला, दिशा अग्रवाल, पायल अग्रवाल, पायल डी. केडिया, श्वेता नांगलियां, प्रीति चिरानिया, निधि चिरानिया, चंचल जालान, कोमल अग्रवाल, जागृति अग्रवाल, राधिका गोयनका ने अथक प्रयास किए. इस समय शारदा सुरेका, टीनु केडिया, लता भूत, संध्या अग्रवाल, मीना केडिया,निशा अग्रवाल, स्मिता मोदी, मीरा केडिया, सारिका पसारी, बरखा अग्रवाल, आभा अग्रवाल, सरिता गोयनका, किरण गोयनका, संतोष माधवगडिया, पारूल अग्रवाल, प्रतीती अग्रवाल, मंजू भामोरिया, अपर्णा अग्रवाल, रमा नांगलिया, किरण केडिया, श्वेता चुडीवाला, सीमा लोहिया, संगीता भिवसरिया, भाग्यश्री बसंत, सोनाली लोहिया, ज्योति गुप्ता, कांता श्रावगी, कविता चौधरी, खुशबू चूडीवाला, श्वेता चूडीवाला, अदिती केडिया, निधि केडिया, आशा केडिया, नेहा चौधरी, पूजा गोलछा, अंजू सलामपुरिया, विजय लक्ष्मी अग्रवाल सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

 

Related Articles

Back to top button