अमरावतीमहाराष्ट्र

‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यं’ के जयघोष से गूंजा परिसर

शिव महापुराण कथा के उपलक्ष्य में निकली भव्य कलश यात्रा

* केसरीनंदन बहुउद्देशीय संस्था का आयोजन
अमरावती/दि.30– स्थानीय अकोली रोड क्षेत्र के समीप पार्वती नगर से लोणटेक मार्ग पर जाने वाले रास्ते पर पार्वती नगर क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंगलवार की शाम 7.30 बजे शिवमहापुराण कथा आरंभ हुई. कथा की शुरुआत से पूर्व परिसर की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा ने पूरे परिसर में भ्रमण किया. कलश यात्रा में ‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यं’ के जयघोष से गूंज उठा परिसर. संपूर्ण परिसर में भ्रमण के पश्चात कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंची. यहां कलश यात्रा का समापन हुआ.
केसरीनंदन बहुउद्देशीय संस्था द्वारा आयोजित शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है. रोजाना शाम 7 से 10 बजे तक कथा उज्जैन निवासी शिवम बापू भक्तों को शिव महापुराण कथा का श्रवण करवाएंगे. शिवमहापुराण कथा के उपलक्ष्य में निकली कलश यात्रा में उज्जैन निवासी कथा वाचक शिवम बापू रथ पर सवार थे. परिसर के सभी कालोनियों की महिलाओं ने कलश यात्रा में सहभाग लिया. सप्ताहभर चलने वाली इस शिवमहापुराण कथा को सफल बनाने आयोजन समिति के पदाधिकारी नरेश इसासरे, मनोज चोरे, पंकज रामेकर, सचिन आप्पा लांडगे, प्रवीण ओलोकार, सुभाष बानुबाकोडे, नीलेश चौधरी, आकाश यादव, सुधीर हजारे, गणेश उके, मारोतराव लोखंडे, सुधीर कापसे, सिद्धेश सरोदे, राजेश बनारसे, सुभाष दुबे, जगदीश गुल्हाने, गौरव ठाकरे, नरेश इसासरे, गजानन गुजर, किशोर सावरकर, विकास वाली, रोजशन काले, संदिर ठाकरे, डॉ. शोभा गायकवाड, अर्चना रोडे, अंकिता चोरे, भावना बनारसे, विनय दुबे अथक प्रयास कर रहे है.

Back to top button