अमरावतीमहाराष्ट्र

‘शहीद हेमू कालाणी अमर रहे’ के नारों से गूंजा परिसर

शदाणी गार्डन में माल्यार्पण कार्यक्रम

अमरावती/दि.26– शहीद हेमू कालाणी स्मारक समिति अमरावती के तत्वाधान में सिंधू नगर स्थित शदाणी गार्डन अमरावती में स्थापित शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया. सर्वप्रथम पंडित महेश महाराज ने प्रतिमा का पूजन किया. इस समय पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, संत साईं संतोषदेव महाराज, पूज्य शदाणी दरबार के भाई घनश्यामदास बत्रा, तोताराम खत्री, पूज्य समाधा आश्रम के अनिल गिरडा, नानकराम मूलचंदानी, सेवा मंडली के जगदीश छतानी, डा.एस.के.पुंशी, शहीद हेमू कालाणी स्मारक समिति के बलदेव बजाज, ओमप्रकाश पुंशी, मोहनलाल मंधानी, तुलसी सेतिया ने शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शॉल पहनाई. इस अवसर पर शिव धारा आश्रम के संत साईं संतोषदेव महाराज ने कहा कि, शहीद हेमू कालाणी के मन में अल्प आयु से ही देशभक्ति की जज्बा था. युवा अवस्था में हेमू ने साथियों से मिलकर स्वराज्य सेना का गठन कर क्रांतिकारी हलचल को और गति दे दी. मात्र 19 वर्ष की आयु में देश के लिए प्राणों की आहूति दी. कार्यक्रम दौरान ओमप्रकाश पुंशी ने शहीद हेमू कालाणी के जीवन चरित्र पर रोशनी डाली. पूर्व नगर सेवक बलदेव बजाज ने बताया कि महानगर पालिका में शहीद भगतसिंह, राजगुरु,सुखदेव के शहीदी दिवस के साथ साथ शहीद हेमू कालाणी की जयंती मनायी जाती है. तुलसी सेतिया ने कहा कि भारत के ऐसे सपूत शहीद हेमू कालाणी को देश के सभी राज्यों ने पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए.

इस अवसर पर सर्वश्री कोटूराम रायचंदानी,ओमप्रकाश खेमचंदानी, महेश पिंजानी,वासुदेव बुधलानी,राजू बोधानी,राम आहूजा, हीरानंद सावलानी,मनोहर झांबानी,विशाल राजानी,आत्माराम पुरसवानी, महेश मूलचंदानी,धरमदास तलरेजा,राजू रत्नानी, डा. रोमा बजाज, मंजू आडवानी, ऊषा हरवानी, नेता धामेचा, सरला कोटवाणी, अनिता गगलानी ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को नमन किया. पूज्य शदाणी दरबार, पूज्य शिव धारा आश्रम, पूज्य समाधा आश्रम, पूज्य सेवा मंडली, निरंकारी मंडल,भाजपा सिंधी सेल, भाजपा व्यापारी आघाड़ी, भारतीय सिंधू सभा, विदर्भ सिंधी विकास परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित थे. आभार मोहनलाल मंधानी ने माना.

Related Articles

Back to top button