छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे से गूंज उठा परिसर
राजकमल चौक पर भाजयुमों ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज का पूजन
अमरावती/दि.2-छत्रपति शिवाजी महाराज की मालवन में प्रतिमा का ढहना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साव्रजनिक माफी मांगी है. स्थानीय राजकमल चौक पर भाजयुमो द्बारा भाजपा जिलाध्यक्ष तथा राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे की उपस्थिति छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की गई. इस अवसर पर डॉ. अनिल बोंडें ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्बारा हटा दिया गया था. उस समय कांग्रेस और उनके सहयोगी चुप रहे.
राजकमल पर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की गई और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’, ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ के नारे लगाए गये. पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं द्बारा लगाए गये नारोे से संपूर्ण राजकमल चौक परिसर गूंज उठा. इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे के साथ भाजयुमो ग्रामीण महासचिव विवेक गुल्हाने, भाजयुमो महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव बादल कुलकर्णी, विधायक रमेश बुंदिले, युवा मोर्चा अमरावती जिला ग्रामीण अध्यक्ष अजिंक्य वानखडे.
अचलपुर भाजपा विधानसभा प्रमुख प्रवीण तायडे, गोपाल चंदन, भाजयुमो प्रदेश सचिव प्रणीत सोनी, हरीश सौरकर, भाजयुमो महासचिव प्रवीण रूद्रकर, तुुषार चौधरी, श्याम साहू, सौरभ पिपलकर, करण धोटे,भूषण कालमेघ, प्रवीण खवले, अखिलेश किल्लेदारय, यश शर्मा, अनिता तिखिले, मनोहर लौटे, कुंदन यादव, विशाल कक्कड, समीर हावरे, अतुल गोले, मनीष मेन, प्रण्ीात खवले, कर्ण धोटे, भूषण कालमेघ, नितीन घुरडे, ललित ठाकुर, शुभम खेरडे, सागर माहुरे, रोशन कटयारमल, अनुज वाटाणे, निरंजन दुबे, ऋषिकेश चौबे, आशुतोष शर्मा, गोलू जोशी, यश पटवा, यश शर्मा, अनिकेत विश्वकर्मा, रोहित गुप्ता, सूरज वासनिक, युवराज पवार आदि उपस्थित थे.