अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

धडधडाती आई कार और सवार का बूथ के बाहर हंगामा

मतदान संपन्न होने के पश्चात सायत की घटना

* 4 को डिटेन कर दी गई चेतावनी
अमरावती/दि. 21 – मतदान सुसंपन्न करने पुलिस और सुरक्षा बलो ने कोई कसर बाकी नहीं रखी. ऐसे में भातकुली तहसील अंतर्गत सायत में अचानक खलबली मची जब जिला परिषद शाला में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर देर शाम धडधडाती कार पहुंची. उन्होंने पुलिस की सुरक्षा वैन और अन्य को जगह नहीं दी. कागजात मांगने पर पुलिस से बहस की. यह युवक कार लेकर घटनास्थल से भाग खडे हुए.
* फिल्मी स्टाइल पीछा
वहां मौजूद पुलिस और सुरक्षा बलो ने बगैर क्षण गंवाए कार का पीछा किया. आरोपी अनिल जानराव वर्धे (48), धीरज बाबाराव वर्धे (24), सूरज बाबाराव वर्धे (30) और प्रफुल घनश्याम वानखडे (28) को दबोचा. उन्हें उच्चाधिकारियों के सामने पेश किया गया. आरोपियों ने अपनी गलती कबूल की. लिखकर दिया. समझपत्र देकर आरोपियों को रिहा किए जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने आज सुबह अमरावती मंडल को दी.
पुलिस कांस्टेबल गौतम दुर्योधन ढोणे की शिकायत पर भातकुली थाने में बीएनएस की धारा 281, 221, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. बताया गया कि, उपनिरीक्षक केवटी के साथ गौतम ढोणे और उनके सहायक वहां बूथ पर तैनात थे. थाना क्षेत्र में मतपेटियां अमरावती भेजी जाने की उसी समय सायत में एक बूथ के सामने नीले रंग की मारुती वैन पहुंची. उसमें सवार लोगों ने बूथ में प्रवेश करने का प्रयास किया. फिर भाग गए. उनका पीछा कर रोका गया. आरोपियों को समझ देकर छोडने की जानकारी है. कागजपत्र नहीं देने की बात कहते हुए पुलिस से हुज्जत की.

Related Articles

Back to top button