* चालक सहित युवक घायल, नागरिकों ने दो घंटे किया रास्ता रोको
अमरावती /दि. 20– नागपुर की तरफ जानेवाली तेज रफ्तार कारने कुल्फी विक्रेता साईकिल सवार को उडा दिया. इस दुर्घटना के बाद अनियंत्रित हुई कार सडक किनारे एक घर के प्रांगण में पलटी हो गई और जल उठी. इस घटना में वाहन चालक सहित साईकिल सवार कुल्फी विक्रेता गंभीर रुप से घायल हो गया. ग्रामवासियों ने आक्रामक होते हुए महामार्ग का यातायात करीबन दो घंटे तक रोक दिया. समीप के बोरगांव धर्माले के संभाजी नगर में यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक चारपहिया वाहन क्रमांक एमएच 14-सीएस-9161 सुबह 10.30 बजे के दौरान अमरावती से नागपुर की तरफ जा रहा था तब बोरगांव धर्माले के निकट भारत पेट्रोल पंप के पास अचानक कार चालक का संतुलन बिगड गया और कारने कुल्फी विक्रेता साईकिल सवार को उडाया और सडक किनारे निम के पेड से टकराते हुए एक घर के सामने पलटी हो गई. इस हादसे में पेड गिर गया और कार जल उठी. कार को जलते देख चालक किसी तरह वहां से निकलकर भाग गया. इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल साईकिल सवार कुल्फी विक्रेता राजू कुशवाह (45) को तत्काल अस्पताल में नागरिकों ने भर्ती किया. घटना के बाद महामार्ग के किनारे रहनेवाले सभी अतिक्रमण धारक नागरिक सडकों पर उतर आए और उन्होंने रास्ता रोको किया. महामार्ग के किनारे मजबुरन और जान हथेली पर लेकर रहना पडता है. इस तरह की घटनाएं बार-बार घटित होती है. हमारी जीवितहानी हो सकती है. इस कारण शासन द्वारा हमारे घरकुल मंजूर करने की मांग इस अवसर पर आंदोलनकर्ताओं ने की. इस समय राजापेठ के थानेदार महेंद्र अंभोरे घटनास्थल पर अपने दल के साथ पहुंच गए थे. उन्होंने आंदोलनकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आंदोलनकर्ता कुछ सुनने तैयार नहीं थे और करीबन दो घंटे तक महामार्ग का यातायात ठप कर दिया. अमरावती-नागपुर महामार्ग पर दो घंटे तक यातायात बंद रहने से वाहनों लंबी कतारे लग गई थी. पुलिस ने अमरावती के तहसीलदार विजय लोखंडे को घटनास्थल बुलाया. तहसीलदार ने आंदोलनकर्ताओं की मांगे सुनकर उन्हें समझाया और जल्द ही जगह और घरकुल का प्रश्न हल करने का आश्वासन दिया. पश्चात आंदोलनकर्ताओं ने आंदोलन समाप्त किया. पुलिस ने दुर्घटना की घटना दर्ज कर आंदोलनकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया. जिन लोगों पर मामला दर्ज किया उसमें पंचायत समिति के पूर्व सभापति आशीष धर्माले सहित जोशीला रितेश राऊत, राजू विठ्ठल वानखडे, रितेश राऊत, प्रवीण श्रृंगारे, गजानन श्रृंगारे, राजू वानखडे, राजू दुधमोचन, मंगेश राऊत, सागर वानखडे, समय वानखडे, मन्नू राऊत, बसंती राऊत, गीता कठोते व अन्य 50 से 60 लोगों का समावेश है. इन सभी के खिलाफ धारा 221, 126 (2), 189 (3), 190 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
* सहायक निरीक्षक राऊत की गुंडागर्दी
दुर्घटना के बाद नागरिकों ने रास्ता रोको किया. मैं उन्हें समझा रहा था इस दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक रितेश राऊत ने गरीब आंदोलनकर्ताओं के खिलाफ गुंडागर्दी शुरु की. इस कारण राऊत और आंदोलनकर्ताओं के बीच विवाद निर्माण हो गया था.
– आशीष धर्माले, पूर्व सभापति व शिवसेना तहसील प्रमुख, अमरावती.
* कार चालक फरार
हादसे में कार चालक स्वप्नील देशमुख और कुल्फी विक्रेता कुशवाह घायल होने की जानकारी मिलते ही उनकी तलाश करने पर कुशवाह की जानकारी मिली. लेकिन कार चार फरार हो गया. इस कारण कार संचालक की सहायता से उसकी तलाश की जा रही है.
– रितेश राऊत, एपीआई, नांदगांव पेठ.