अमरावतीमहाराष्ट्र

पूछताछ के नाम पर कार चालक को लूटा

क्राइम ब्रांच का फर्जी पहचान पत्र बताया

* दो बदमाशों का मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र में कारनामा
धामणगांव रेल्वे /दि.21- पुलगांव-देवगांव महामार्ग पर चारपहिया वाहन रोककर और क्राइम ब्रांच का फर्जी प्रमाणपत्र दिखाकर दो बदमाशों ने चालक से 54 हजार रुपए के सोने के आभूषण लूट लिये. मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र के बोरगांव धांदे गांव के पास 19 अप्रैल को सुबह 6 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता का नाम अमरावती शहर के महेंद्र कालोनी निवासी दिलीप बापुराव देउलकर (58) है. वह शनिवार को सुबह चारपहिया वाहनन से पुलगांव-देवगांव महामार्ग से जा रहा था. दुपहिया पर पीछा कर पहुंचे दो बदमाशों ने चारपहिया रोकने की चेतावनी दी. हम क्राइब ब्रांच के अधिकारी है, तूम्हारे वाहन में अवैध साहित्य है, इसके लिए जांच करना है, ऐसा इन बदमाशों ने कहते हुए देउलकर को धमकाया. देउलकर द्वारा अवैध साहित्य न रहने की बात कहते ही उन्होंने हाथ की दोनों सोने की अंगूठी निकालने कहा. वह उन्होंने कागज में बांधी और डिक्कीी में रखने कहा. दोनों पश्चात कुछ दूरी पर जाते ही देउलकर ने वह कागज की पुडी खोली, तब उसमें से सोने की दोनों अंगूठी गायब थी. दिलीप देउलकर ने तत्काल मंगरुल दस्तगीर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button