कार संचालक के बेटे ने की चालक की हत्या
घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुआ आरोपी शेगांव से गिरफ्तार

* आरोपी की सहायता करने वाले को भी लिया कब्जे में, दुपहिया वाहन जब्त
* गाडगेनगर थाना क्षेत्र के नवसारी की घटना
अमरावती /दि.7– पति-पत्नी के चल रहे झगडे में मध्यस्थी करने गए कार चालक युवक की चाकू घोंपकर ह्तया कर दी गई. यह घटना गाडगेनगर थाना क्षेत्र के नवसारी परिसर के अमन पैलेस में शनिवार की रात 11.30 बजे के दौरान घटित हुई. पुलिस ने कुछ ही घंटो में घटनास्थल से फरार हुए आरोपी को बुलढ़ाणा जिले के शेगांव से गिरफ्तार करने में सफळता प्राप्त की. साथ ही आरोपी को दुपहिया वाहन देकर घटनास्थल से भगाने में सहायता करने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम मायानगर निवासी तेजस उर्फ अनिकेत अविनाश नलकांडे (24) है. जबकि आरोपियो के नाम गुलशन नगर निवासी उमर युनूस चौधरी (20) और सुफियान पार्क निवासी शहजाद खान नूर खान (28) है. बताया जाता है कि तेजस नलकांडे यह शेख अकील के यहां कार चालक के रुप में नौकरी पर था. तेजस अपने मालिक शेख अकील को कानाफुसी करता है, इस कारण माता-पिता के बीच विवाद होते रहते है, ऐसा संदेह शेख अकील के सौतेले बेटे उमर युनूस चौधरी को था. शनिवार 5 अप्रैल की रात 11.30 बजे के दौरान मायानगर निवासी अविनाश विठ्ठलराव नलकांडे ड्युटी से घर लौटे तब उन्हें तेजस के मोबाील से शेख अकील शेख कयूम नामक व्यक्ति का फोन आया और बताया कि उनके बेटे तेजस की दुर्घटना हुई है और उसे एक्झॉन हॉस्पिटल में भर्ती किया है. इस कारण अविनाश अपने छोटे बेटे को लेकर तत्काल साथ लेकर घर से निकले तब बीच रास्ते में पिर से शेख अकील का फोन आया कि तेजस को जिला अस्पताल लाया गया है. इक कारण अविनाश अपने बेटे के साथ इर्विन पहुंचे तब एंबुलेंस में तेजस मृतावस्था में पडा दिखाई दिया. अविनाश ने शेख अकील से कारण पूछा तब उसने बताया कि उसका और उसकी पत्नी के बीच घरेलू कारण पर से नवसारी स्थित अमन पैलेस के निवास्थान पर रात 10 बजे के दौरान विवाद शुरू था तब तेजस मध्यस्थी करने पहुंचा. इस विवाद के चलते शेख अकली के सौतेले बेटे उमर युनूस चौधरी (20 ) ने संतप्त होकर तेजस को चाकू घोंप दिया. तेजस की जंघा पर मार लगने और रक्तस्त्राव अधिक होने से तेजस की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस कारण ÷वनाश ने तत्काल गाडगेनगर पुलिस को सूचित कर घटना की जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई. मामला गंभीर रहने से घटना के आरोपी की तलाश के लिए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने क्राईम ब्रांच सहित विशेष दल के निरीक्षख आसाराम चोरमले को भी आदेश दिए. गोपनिय जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी उमर चौधरी का मोबाईल लोकेशन लिया तब वह शेगांव की तरफ गया रहने और उसे घटनास्थल से भगाने में शहजाद खान नामक युवक ने सहयोग कर उसकी दुपहिया उसे दी रहने का पता चलते ही पुलिस ने शहजाद खान को तत्काल गिदरफ्तार कर शेगांव पहुंचकर उमर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दुपहिया वाहन जब्त कर दोनों आरोपियों को गाडगेनगर पुलिस के हवाले कर दिया है. यह कार्रवाई मामले की आगे जांच पुलिस आगे कर रही है.