मालवाहक ट्रक बेरिकेट्स से टकराकर हुआ पलटी

तिवसा शहर के पंचवटी चौक की घटना

तिवसा /दि.22– अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग से नागपुर की दिशा की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक के चालक को झपकी लगने से अचानक संतुलन बिगड गया और ट्रक महामार्ग से सटकर स्थित सुरक्षा बेटीकेट्स व पेड से जाकर टकरा गया. ट्रक का कैबिन के पीछे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया. भाग्यवश इस दुर्घटना में कोई जीवितहानि नहीं हुई. लेकिन ट्रक अचानक बेरिकेट्स पर चढने से महामार्ग से गुजरने वाले कुछ वाहन चालक बाल-बाल बच गये.
यह दुर्घटना बुधवार 21 मई को दोपहर 2.30 बजे के दौरान हुई. इस कारण में तिवसा पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने घटनास्थल भेंट दी. अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग से गुजरात, जामनगर से नागपुर की दिशा में प्लास्टिक नायलॉन का साहित्य लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक जीजे-10/6500 के चालक को अचानक झपकी लगने से उसका गाडी पर से संतुलन बिगड गया और तिवसा शहर के पंचवटी चौक में ट्रक लोहे के सुरक्षा बेरिकेट्स व पेड से जाकर टकरा गया. इस दुर्घटना में चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, फिर भी ट्रक का भारी नुकसान हो गया. तिवसा शहर के पंचवटी चौक परिसर में पूरा दिन भारी चहल-पहल रहती है. यहां अनेक हाथगाडी वाले लगाकर अपना व्यवसाय करते है. तेज रफ्तार से दौड रहा ट्रक बेरिकेट्स को भिडने से अनेक व्यापारी व वाहन चालक बाल-बाल बच गये.

Back to top button