अमरावतीमहाराष्ट्र

मालवाहक वाहन ने ट्रेलर को मारी टक्कर

एक गंभीर, समृद्धि महामार्ग पर बोरगांव धांदे के पास की घटना

धामणगांव रेलवे/दि. 23– समृद्धि महामार्ग पर बोरगांव धांदे के पास सावला के निकट बुधवार को सुबह 6.30 बजे के दौरान मालवाहक वाहन और ट्रेलर के बीच भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जबकि एक युवक को मामूली चोटे आई.
जानकारी के मुताबिक मालवाहक वाहन का चालक चंदू काकडे (30) यह दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुआ है. जबकि चेतन नेहारे (20) मामूली रुप से घायल है. दोनों तलेगांव शामजीपंत के रहनेवाले है. दोनों घायलों को धामणगांव रेलवे के ग्रामीण अस्पताल में लाया गया. जहां उनपर उपचार जारी है.

Back to top button