अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मामला फर्जी दस्तावेजों पर जन्म प्रमाणपत्र देने का

जिम्मेदार तहसीलदार को करें गिरफ्तार!

* अपेक्षा के मुताबिक जांच न होने का किरीट सोमैया का आरोप
* किरीट सोमैया ने आननफानन में मनपा आयुक्त और पुलिस आयुक्त से की मुलाकात
अमरावती/दि.28 – बांग्लादेशी व रोहिंग्या को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र देने का आरोप कर संपूर्ण राज्य में चर्चा में आये भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने आज अचानक आनन फानन में कुछ ही मिनटों का अमरावती दौरा कर मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे व पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से चंद मिनटों की मुलाकात की. मनपा आयुक्त को उन्होंने अब जन्म प्रमाणपत्र देते समय राज्य शासन द्वारा दी गई गाईडलाईन के मुताबिक जन्म प्रमाणपत्र देने और पुलिस आयुक्त से की मुलाकात में अपेक्षा के मुताबिक जांच न होने का आरोप किया.
किरीट सोमैया आज दोपहर 2.30 बजे मुंबई से अमरावती पहुंचे और अपरान्त 4 बजे वे मुंबई रवाना हुए. बेलोरा हवाई अड्डे पर उतरते से ही वे तत्काल मनपा कार्यालय पहुंचे. जहां मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर अतिरक्त आयुक्त महेश देशमुख और मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले उपस्थित थे. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र वितरीत करने के मामले में मनपा आयुक्त ने किरीट सोमैया को बताया कि, राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्णय के मुताबिक अमरावती मनपा द्वार वितरीत किये गये 1700 जन्म प्रमाणपत्र रद्द कर दिये गये है और शासन की गाईडलाईन के मुताबिक दस्तावेजों की पूर्ण जांच कर प्रमाणपत्र दिये जा रहे है. किरीट सोमैया का कहना था कि, कोई भी दस्तावेज संदिग्ध अथवा फर्जी दिखाई देते है, तो तत्काल मामले की शिकायत कर संबंधित के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज किया जाये. 10 से 15 मिनट की इस मुलाकात के बाद वे तत्काल पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने उनका स्वागत किया और तत्काल पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मुलाकात की. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि, उनके (किरीट सोमैया) द्वारा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत के मुताबिक कार्रवाई जारी है. तब किरीट सोमैया का आरोप था कि, अपेक्षा के मुताबिक मामले की जांच नहीं हो रही है. उनका कहना था कि, इस प्रकरण में तहसीलदार को आरोपी बनाया जाना चाहिए. इस संदर्भ में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से संपर्क कर बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि, इस मामले की जांच की जा रही है और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियोें की तरफ से प्रकरण की जांच चल रही है. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक भी जांच हो रही है, लेकिन आज की बैठक में इस मामले में विस्तृत चर्चा नहीं हो पायी. मुंबई के लिए किरीट सोमैया को रवाना होना था. इसलिए वे चंद मिनटों में ही पुलिस आयुक्त कार्यालय से रवाना हो गये.

Back to top button