पुलिस स्टेशन में हुई मारपीट के मृत्युप्रकरण की जांच होगी
विधायक यशोमति ठाकुर की मांग के बाद मंत्री की विधानसभा में घोषणा

अमरावती/दि. 29- अमरावती जिले के पुलिस स्टेशन में घटित मारपीट की घटना की तरफ विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने आज विधानसभा का ध्यान केंद्रीत किया. इस घटना की तत्काल जांच होने और संबंधितो पर कार्रवाई करने की मांग विधायक महोदया द्वारा किए जाने के बाद मंत्री शंभुराज देसाई ने इस बाबत पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मंगवाकर संबंधितो पर कार्रवाई करने का आश्वासन सभागृह में दिया.
अमरावती जिले में चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन में मेश्राम नामक एक युवक के साथ बेदम मारपीट की गई. मारपीट में उसकी मृत्यु होने के बाद हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में उसकी मृत्यु मारपीट के कारण हुई यह बात स्पष्ट हुई है. इसी तरह गाडगेनगर पुलिस स्टेशन में भी और एक घटना घटित हुई. यह पुलिस स्टेशन आयुक्तालय अंतर्गत आता है. यहां चोरी करने के संदेह पर एक नेपाली महिला के साथ बेदम मारपीट की गई. मारपीट के बाद इस महिला को अस्पताल में भर्ती करना पडा जो मौत से संघर्ष कर रही है, ऐसी जानकारी विधायक यशोमति ठाकुर ने सभागृह में दी. इस प्रकरण में छिटपूट कार्रवाई कर सरकार हाथ न झटके और महिला आयोग द्वारा इसे गंभीरता से लेने के बाद संबंधित पुलिस स्टेशन को पत्र भेजा गया. तब पुलिस ने मामूली कार्रवाई की है. इस घटना की जड तक जाना आवश्यक है. साथ ही चांदुर रेलवे के जो थानेदार है, उन पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, ऐसी घटना महाराष्ट्र में लगातार बढ रही है. इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. पुलिस द्वारा अपराधियों पर वचक रखना चाहिए. लेकिन इस तरह से मारपीट कर गुंडागर्दी करना और किसी की जान जाना यह गलत है. ऐसी गंभीर घटनाओं को सरकार नजरअंदाज न करते हुए कार्रवाई करें, ऐसी मांग एड. यशोमति ठाकुर ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से सभागृह में की. इस पर सरकार की तरफ से जवाब देते हुए मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा कि, इस प्रकरण की संबंधित पुलिस अधीक्षक और पुलिस आयुक्त की तरफ से तत्काल रिपोर्ट मंगवाई जाएगी और रिपोर्ट मिलने के बाद जो कोई दोषी पाया जाएगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.