अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मवेशियों के बाजार में हुई मारपीट का मामला पडेगा महंगा

बडनेरा शहर के जुनी बस्ती ढोर बाजार की घटना

अमरावती/दि.25 – बडनेरा शहर के मवेशियों के बाजर में शुक्रवार को मारपीट हुई थी. जिसमें एक किसान के साथ मारपीट की गई थी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बाजार समिति खरीददार को कारण बताओं नोटिस दी है. समाधानकारक जवाब न देने पर लाईसेंस रद्द करने की चेतावनी नोटिस में दी गई है.
मवेशियों के बाजार में किसान मंगेश बबनराव देशमुख और उनका भांजा अतिश देशमुख शासन द्वारा निर्धारित किये पैकेज के मुताबिक भैस खरीदी करने के लिए गया था. भैसों का जायजा करने के बाद पसंद आयी भैस खरीदी बाबत व्यवहार किया, तब मवेशी बाजार के खरीददार सैय्यद राजीक सैय्यद नूर ने संबंधित किसान के साथ अश्लील गालीगलौज कर मारपीट की. इस कारण खरीददार को कृषि उत्पन्न खरीदी-बिक्री प्रचालन व सुविधा अधिनियम 1963 की धारा 8 के मुताबिक लाईसेंस क्यों रद्द न किया जाये, ऐसा कारण बताओ नोटिस दिया गया है. इस नोटिस पर अमरावती उपज मंडी सचिव के हस्ताक्षर है.

Back to top button