सरकार के समक्ष उठाया जायेगा फिनले मिल का मामला
जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख मिल कर्मियों के लिए हुए आक्रामक
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – कोरोना की वजह से जारी किये गये लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र में सभी एमआयडीसी क्षेत्र के कारखाने बंद थे और अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सभी कारखानों को पुन: कामकाज शुरू करने की अनुमति दी गई, लेकिन अचलपुर की फिनले मिल का लॉकडाउन अब भी जारी है. जिसके चलते इस मिल के कामगार व मजदूर इस समय पूरी तरह से बेरोजगार है. अत: इस मिल को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग सरकार के समक्ष उठाने का बिडा जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने उठाया है. इस संदर्भ में जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने जानकारी दी है कि, विगत पांच माह से फिनले मिल लगातार बंद पडी है और यहां के कामगारों व मजदूरों के पास कोई रोजगार नहीं है. जिससे उनके परिवारों पर भूखे मरने की नौबत आन पडी है. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो चला है कि, फिनले मिल को अन्य औद्योगिक इकाईयों की तरह अपना काम शुरू करने की अनुमति दी जाये. उन्होंने बताया कि इस मामले में अचलपुर क्षेत्र के विधायक तथा राज्य के कामगार राज्यमंत्री बच्चु कडू से हस्तक्षेप की मांग की गई है, और यदि राज्यमंत्री बच्चु कडू इस समस्या की ओर ध्यान नहीं देते है तो यह मामला राज्य सरकार के समक्ष उठाया जायेगा. जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख के मुताबिक उन्हें इस मामले में राज्यमंत्री बच्चु कडू से काफी उम्मीदे थी, लेकिन इस मामले में निराशा हाथ लगी है. ऐसे में अब इस मामले को सीधे मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के समक्ष उठाया जायेगा.