अमरावती

लालमुंह के बंदर की विदेश में तस्करी का मामला अधिवेशन में गुंजेगा

विधानमंडल के सचिव का प्रधान मुख्य वनसंरक्षक को पत्र

अमरावती/ दि.1 – लाल मुंह के बंदर की विदेश में तस्करी हो रही है. यह मामला राज्य विधिमंडल के वर्षाकालिन अधिवेशन में गुंजेगा. इस बारे में राज्य के वन विभाग ने क्या उपाययोजना किये है, इसके लिए विधानमंडल सचिव ने प्रधानमुख्य वनसंरक्षक को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है. इस मामले में विधानपरिषद में प्रश्न क्रमांक 13914 दायर हुआ है.
डब्ल्यूसीसीबी यह संस्था सीबीआई की समकक्ष है. भारत से विदेश में होने वाले वन्यजीव की तस्करी पर नियंत्रण रखने का कार्य करती है. इस वजह से डब्ल्यूसीसीबी की अतिरिक्त संचालक तिलोत्तमा वर्मा ने देश के सभी प्रधान मुख्य वनसंरक्षकों को 5 मई 2022 को एक पत्र के व्दारा लाल मुंह के बंदर की तस्करी को लेकर अलर्ट किया था. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की कक्षा में आने वाले लाल मुंह के बंदर पर लेबोरटरी कार्पोरेशन ऑफ अमेरिका में संशोधन किया जा रहा है. इसके कारण भारत के लाल मुंह के बंदरों की मांग बढ गई है. लाल मुंह के बंदर रहने वाले क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की सूचना वन विभाग को दी गई है. विधानमंडल सचिवालय के सिध्देश सावलेकर के पत्रानुसार राज्य के वन विभाग में लाल मुंह के बंदरों की कहा-कहा तस्करी हुई, आरोपी की संख्या, आरोपियों का उद्देश्य, तस्करी रोकने के लिए की गई उपाय योजना आदि जानकारी मांगी है.

Related Articles

Back to top button