डॉॅ. आंबेडकर स्मारक की जगह का मामला पंद्रह दिन में हल हो
बसपा ने सौंपा निगमायुक्त को ज्ञापन
* अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी
अमरावती/दि.20- स्थानीय इर्विन चौराहे पर स्थित संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले की जगह को लेकर उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर मनपा प्रशासन द्वारा जानबूझकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और यह मामला ‘तारीख पे तारीख’ के मकडजाल में उलझा हुआ है. साथ ही जिला पालकमंत्री सहित स्थानीय विधायक एवं सभी जनप्रतिनिधि भी इस मामले को लगभग भूल चुके है. ऐसे में यदि आगामी 15 दिनों के भीतर यह मामला हल नहीं होता है, तो प्रशासन के खिलाफ अलग-अलग तरह से आंदोलन किये जायेंगे. इस आशय का ज्ञापन बहुजन समाज पार्टी द्वारा मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, इस विषय को लेकर इससे पहले अनेकों बार बसपा सहित कई संगठनों द्वारा आंदोलन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन व निवेदन सौंपे जा चुके है और हर बार प्रशासन द्वारा आंबेडकरी समाज को झूठे आश्वासन दिये जाते रहे है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले व स्मारक हेतु इर्विन चौक स्थित जगह को खरीदने के बारे में 21 मई 2012 को मनपा आमसभा में सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव पास किया गया था. लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक इस जगह को खरीदने हेतु कोई कदम आगे नहीं बढाये गये. जबकि इस जगह के लिए मनपा के 28 पार्षदों ने अपनी-अपनी विकास निधी से पांच-पांच लाख रूपये देते हुए 1 करोड 40 लाख रूपये जमा किये. वहीं नियोेजन विभाग की ओर से 50 लाख रूपये का धनादेश प्राप्त हुआ और मनपा की निधी से 50 लाख 75 हजार 750 रूपये की रकम जमा की गई है. वहीं सबसे पहले जगह के मालिक को खरीदी के लिए देने हेतु 99 लाख 22 हजार 910 रूपये का धनादेश जमा कराया गया था. परंतु 3 करोड 39 लाख 98 हजार 960 रूपये जमा करने के बावजूद भी जमीन की खरीदी नहीं हुई. क्योंकि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर होनेवाली सुनवाई के समय मनपा के वकील हाईकोर्ट में जाते ही नहीं है और अगली सुनवाई किस तारीख पर है, इसकी जानकारी भी किसी को नहीं बताई जाती. जिसका सीधा मतलब है कि, मनपा प्रशासन द्वारा इस मामले की जानबूझकर अनदेखी की जा रही है और स्थानीय जनप्रतिनिधी भी इस मामले को लगभग भुला चुके है. ऐसे में यदि आगामी 15 दिन के भीतर इस मसले का कोई समाधानकारक हल नहीं निकाला गया, तो बसपा द्वारा पालकमंत्री व विधायक के घर के सामने और मनपा कार्यालय के समक्ष तीव्र आंदोलन किया जायेगा.
ज्ञापन सौंपते समय बसपा के प्रदेश सचिव दादाराव सालुंके, शहराध्यक्ष सुदाम बोरकर सहित जीतेंद्र पंचगाम, राहुल सोमकुंवर, कविता वासनिक, कुंदा वासनिक, सुधा वाघमारे, लता शेंडे, अलका भोवते, दीपक खांडेकर, जुमन चावरे, हिरालाल पांडे, विजु किर्तक, श्याम सुर्यवंशी, राष्ट्रपाल दंदे, सिध्दांत आठवले, प्रमोद सहारे, भैय्यालाल बडगे, निर्मला बोरकर, साक्षी चिचखेडे, चंद्रमणि डोंगरे, सागर डहाके, शुभम सूर्यवंशी, श्रेयस माटे, राहुल ढोके, संदीप लोखंडे, बंटी वानखडे, विनय पहालन, किरण शहारे, देवेंद्र कांबले, रामभाउ पाटील, प्रमोद मेश्राम, धम्मदीप वानखडे, कुणाल पछेल, रोहित पछेल, सुधाकर मोहोड, गजानन वानखडे, राजू देवगडे, प्रवीण मेश्राम व संजय रामटेके आदि उपस्थित थे.