अमरावती

रहाटगांव के गजानन मंदिर में प्रकट उत्सव की धूम

अमरावती/दि.11 – स्थानीय रहाटगांव परिसर स्थित गजानन महाराज मंदिर संस्थान में विगत 6 फरवरी से गजानन महाराज प्रगट दिवस उत्सव का आयोजन चल रहा है. जिसके तहत रोजाना सुबह-शाम धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चलने के साथ-साथ रोजाना रात 8 से 10 बजे तक अलग-अलग क्षेत्रों से आए हरिभक्त पारायणों द्बारा हरिकीर्तन की प्रस्तूति दी जा रही है. साथ ही आगामी सोमवार 13 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक गोपाल काले का कीर्तन होने के साथ ही अपरान्त 12 से 4 बजे तक महाप्रसाद का वितरण होगा.
जागरुक पालक सुदृढ बालक मुहिम को शानदार प्रतिसाद
अमरावती/दि.11 – स्थानीय मनपा क्षेत्र अंतर्गत 9 फरवरी से अगले 3 माह के लिए जागरुक पालक सुदृढ बालक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अमरावती मनपा क्षेत्र में स्थित सरकारी, अर्धसरकारी व निजी शालाओं में 0 से 18 वर्ष आयु गुट वाले बच्चों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही उनके सुरक्षित व सुदृढ स्वास्थ्य हेतु समूपदेशन का निर्देशांक तैयार करते हुए उनकी जांच की जा रही है. इसके लिए 13 शहरी स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर वैद्यकीय पथक तैयार किए गए है और इस अभियान के तहत अमरावती मनपा क्षेत्र में 1 लाख 91 हजार बच्चों की जांच करने का लक्ष्य तय किया गया है.
थैलेसिमिया मरीजों का स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न
अमरावती/दि.11 – स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में विगत दिनों जिला शल्यचिकित्सव डॉ. दिलीप सौंदले के मार्गदर्शन के तहत थैलेसिमिया मरीजों का स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न हुआ. जिसमें 37 थैलेसिमिया मरीजों की जांच की गई और आवश्यकता नुसार मरीजों को अगली जांच के लिए मार्गदर्शन किया गया.

Related Articles

Back to top button